24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में चप्पल खरीदने के बहाने आया बदमाश, गल्ले से नगदी निकालकर भागा, CCTV में कैद घटना

भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। मस्जिद गली स्थित सागर फुटवियर में रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति चप्पल खरीदने के बहाने दुकान में घुसा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Jun 30, 2025

फोटो पत्रिका

कोटा। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। मस्जिद गली स्थित सागर फुटवियर में रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति चप्पल खरीदने के बहाने दुकान में घुसा। दुकानदार शहादत के अनुसार, उस समय उनके पिता दुकान पर मौजूद थे।

बदमाश ने बातचीत में उलझाते हुए चप्पलें देखीं और मौका पाकर गल्ले के पास पहुंच गया। उसने चुपचाप गल्ला खोला और उसमें रखे तीन हजार रुपए निकालकर अपनी पेंट की जेब में डाल लिए। इसके बाद वह बिना कुछ खरीदे दुकान से निकल गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बदमाश हुलिए से बेलदार जैसा प्रतीत हो रहा था और करीब 3-4 मिनट तक दुकान में रुका। सुबह का समय होने के कारण गल्ले में चाबी लगी हुई थी, जिससे बदमाश को आसानी हुई। पीड़ित ने चोरी की शिकायत भीमगंजमंडी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी।