शहर में गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलाें की आवाजाही रही। दोपहर में सूरज निकलने से तेज धूप खिली, लेकिन दोपहर ढलते-ढलते एक बार फिर आसमान में काली घटाएं छा गई। शाम करीब पौने पांच बजे शहर में तेज हवा व मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात हुई। इसके बाद आकाश में घने काले बादल छाए रहे।
कोटा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहने के कारण कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवा (30-40 किलोमीटर), हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की थी। इसके अलावा शुक्रवार को भी कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी रहने और एक अप्रेल से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की संभावना है।