1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में बिजली कड़केगी और उधर कांपेंगे 48 स्कूलों के बच्चे और शिक्षक

कोटा में विकास के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है, लेकिन शिक्षा के मंदिर जर्जर हालात में है। कोटा जिले के 48 स्कूल जर्जर अवस्था में है। इनमें तीन स्कूल तो पूरी तरह से जर्जर हो चुके है। इनको गिराकर दोबारा ही निर्माण कार्य करवाना पड़ेगा। जबकि 45 स्कूलों में किसी के कमरे, किसी की चारदीवारी तो किसी की रसोई के कमरों में दरारें चल रही है। इससे हर पल हादसे की आशंका बनी है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jun 29, 2022

बारिश में बिजली कड़केगी और उधर कांपेंगे 48 स्कूलों के बच्चे और शिक्षक

बारिश में बिजली कड़केगी और उधर कांपेंगे 48 स्कूलों के बच्चे और शिक्षक

कोटा. कोटा में विकास के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है, लेकिन शिक्षा के मंदिर जर्जर हालात में है। कोटा जिले के 48 स्कूल जर्जर अवस्था में है। इनमें तीन स्कूल तो पूरी तरह से जर्जर हो चुके है। इनको गिराकर दोबारा ही निर्माण कार्य करवाना पड़ेगा। जबकि 45 स्कूलों में किसी के कमरे, किसी की चारदीवारी तो किसी की रसोई के कमरों में दरारें चल रही है। इससे हर पल हादसे की आशंका बनी है। बारिश के दिनों में खतरा बढ़ सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शिक्षा विभाग हर साल जर्जर स्कूलों के नए भवन व मरम्मत के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर को प्रस्ताव बनाकर भेजता है, लेकिन बीते आठ साल से स्कूलों के नए भवन व मरम्मत के लिए कोई बजट जारी नहीं हुआ है। हालांकि पिछले साल मात्र दो स्कूलों के लिए बजट आया था, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान थी।

यह तीन स्कूल पूरी तरह से जर्जर

शिक्षा अधिकारियों के अनुसार, कोटा शहर में नांता महल, इटावा क्षेत्र में राप्रावि श्रीपुरा, अयाना का छत्रपुरा राउप्रावि स्कूल पूरी तरह से ढहकर नए भवन बनाए जाएंगे।

इनको मरम्मत की दरकार

कोटा ब्लॉक में राउमावि आवासन मंडल केशवपुरा, वोकेशनल स्कूल नयापुरा, दादाबाड़ी बालक-बालिका, श्रीपुरा बालिका, बालाकुंड, राजनगर उप्रावि, सुल्तानपुर ब्लॉक में खैरूला व बख्तरी, खैराबाद ब्लॉक में उमा महावीर नगर रामगंजमंडी, रामावि घाटोली, लाडपुरा ब्लॉक में उमावि भंवरिया, कैथून, सांगोद ब्लॉक में उप्रावि जोगड़ा, अमलीझाड़ आदि स्कूल है। इनमें किसी के कमरे, किसी की चारदीवारी तो किसी की रसोई में दरारें चल रही है।

फैक्ट फाइल

कोटा जिला

1153 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल

3 स्कूल पूरी तरह जर्जर

45 स्कूलों को मरम्मत की दरकरार

सत्र 13-14 के बाद से नहीं आया बजट

इनका यह कहना

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर को हम हर साल जर्जर स्कूल व मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाते है, लेकिन बजट नहीं आया तो विधायक व अन्य भामाशाहा का सहयोग लेकर कार्य करवाए गए। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हाल ही शिक्षा विभाग की बैठक हुई है। इसमें चयनित स्कूलों के मरम्मत प्रस्ताव मांगे है। उनके माध्यम से प्रस्ताव परिषद को भिजवाएंगे। जिला कलक्टर ने डीएमएसटी से पिछली बार दो स्कूलों के राशि जारी की थी।

- शंभू दयाल गुप्ता, सहायक अभियंता, रमसा, कोटा