19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा अध्यक्ष पर कागज फेंकने पर कांग्रेस के 7 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

कांग्रेस ने जताया विरोध

less than 1 minute read
Google source verification
लोकसभा अध्यक्ष पर कागज फेंकने पर कांग्रेस के 7 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

लोकसभा अध्यक्ष पर कागज फेंकने पर कांग्रेस के 7 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

नई दिल्ली/कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के सात सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इन कांग्रेस सांसदों पर स्पीकर पर कागज फेंकने का आरोप है। लोकसभा के बजट सत्र से जिन कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया गया है उसमें गौरव गोगोई, टी.एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनन, मणिक्कम टैगोर, राजमोहन उन्नीथन तथा गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सदस्यों को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Read More : कोरोना पर कोहराम : कोटा में एक विदेशी पर्यटक, एक संदिग्ध मिला

स्पीकर नहीं, सरकार का है फैसला
कांग्रेस ने अपने सांसदों के निलंबन को गलत ठहराया है।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये कदम बदले की भावना से उठाया गया है और यह फैसला लोकसभा अध्यक्ष का नहीं, बल्कि सरकार का है।

विपक्ष दिल्ली हिंसा पर चर्चा करना चाहता था लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि सरकार होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है। इस आश्वासन के बाद भी लोकसभा में विपक्ष के सांसदों का हंगामा जारी रहा। इस दौरान कुछ सांसदों ने पन्ने फाड़कर स्पीकर की ओर भी फेंके। लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने वालों सांसदों से कहा था कि वह सदन में प्ले कार्ड ना लाए। उन्होंने कहा था कि सदन सबकी सहमति से चलता है। इसके साथ ही ओम बिरला ने उन सांसदों को चेतावनी दी कि वेल में आने वाले कार्रवाई होगी फिर चाहे वे सत्ता पक्ष के सांसद हों या फिर विपक्ष के। इस दौरान उन्होंने सांसदों को चेतावनी भी दी थी कि सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाएगा, लेकिन हिदायतों के बाद भी लोकसभा में हंगामा जारी रहा था।