कोटा. छावनी स्थित एसबीआई बैंक में रुपए जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति का बैग कैश काउंटर से ही एक शातिर ने पार कर लिया। हालांकि बैग उड़ाने की यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर अब गुमानपुरा पुलिस शातिर की तलाश में जुट गई है।
दरअसल गुमानपुरा में रहने वाले गोपाल राठौर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं शुक्रवार को जब वह डेढ़ लाख रुपए छावनी स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में जमा कराने पहुंचे थे। जहां कैश काउंटर पर उन्होंने जैसे ही रुपयों से भरा बैग रखा। उनके पास एक युवक पहुंचा और उसने राठौर से ₹10 की गड्डी गिरने की बात कहीं राठौर जैसे ही पैसे उठाने के लिए नीचे झुके वह युवक कैश काउंटर पर रखा बैग लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया।
बैग गायब देखकर राठौर के भी होश उड़ गए। उन्होंने घटना के बारे में तुरंत संस्था से जुड़े लोगों को जानकारी दी। साथ ही बैंक में तैनात गार्ड को भी वारदात के बारे में बताया। लेकिन जब तक वह दोनों बाहर आए वह युवक बैग लेकर वहां से गायब हो गया था। इसके बाद उन्होंने गुमानपुरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर युवक की तलाश में जुट गई है।
उप निरीक्षक रामकरण नागर ने बताया कि नई धानमंडी निवासी गोपाल पुत्र सूरज करण राठौर 59 शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे छावनी भारतीय स्टेट बैंक में रुपए जमा कराने गए थे इस दौरान वे टोकन लेकर कैश काउंटर पर खड़े थे इसी दौरान 20 -25 वर्ष का युवक वहां आया और गोपाल को उनके रुपए नीचे गिरने की बात कही
इस पर गोपाल ने रुपयों से भरा मेहरून रंग का बैग कैश काउंटर पर रखा और रुपए उठाने के लिए नीचे झुका शातिर युवक उनका बैग लेकर बैंक से फरार हो गया लूट की एक पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई मामले की जानकारी मिलने पर गुमानपुरा पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी
पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई है इसके अलावा युवक के हुए से मिलते जुलते वीडियो के संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीम भी गठित कर दी है मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मामले की जांच करने के लिए मनोज शुक्रवार को दे देते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं