8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

प्रथम 51 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ विशाल एवम भव्य कलश यात्रा से शुभांरभ

कोटा.श्रीनाथपुरम् िस्थत शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को कलश यात्रा के साथ 51 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ का आगाज हो गया। महावीर नगर विस्तार योजना िस्थत संस्था के स्कूल से कलश यात्रा निकाली गई। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने ध्वज दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया गया।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 19, 2023

कोटा.श्रीनाथपुरम् िस्थत शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को कलश यात्रा के साथ 51 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ का आगाज हो गया। महावीर नगर विस्तार योजना िस्थत संस्था के स्कूल से कलश यात्रा निकाली गई। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने ध्वज दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व करीब 5 हजार महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई, तो श्रद्धा की बयार चल पड़ी। कोई भजनों की रसधार के बीच मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करता नजर आया, कोई जयकारे लगाते हुए। कलश यात्रा में एक ओर श्रद्धालुओं का लंबा काफिला चल रहा था तो बैंडवादक दल, डीजे भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे। बिग्घयों में संत सवार थे। यात्रा महावीर नगर विस्तार योजना से प्रारंभ होकर अग्नीशमन केन्द्र होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची।