Video Viral: कोटा ग्रामीण के कैथून थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में युवती के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई की। उसके सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कैथून थाना पुलिस ने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Hit and Run: बेकाबू कार ने सडक़ किनारे टापरी में रह रहे मां-बेटे को कुचला
थानाधिकारी महेन्द्र मारू ने बताया कि मार्च माह में थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पीडि़ता ने मार्च में कुन्हाड़ी थाने में धूलेट निवासी गोलू व जुगराज के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। गोलू का ननिहाल युवती के गांव में ही है। गोलू 23 अप्रेल को ननिहाल आया था। इस दौरान वह युवती से बात कर रहा था, तभी युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। इस पर भी युवती के परिजन नहीं माने और उन्होंने युवक के सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी। गोलू का भाई जुगराज भी वहां पहुंच गया था। पुलिस ने दोनों भाइयों को दर्ज मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Video: लडक़ी दिखाने के बहाने बुलाया, एक लाख रुपए की मांग की, नहीं दिए तो मारे चाकू
थानाधिकारी ने बताया कि गोलू शनिवार 29 अप्रेल को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद वह अपने मामा के साथ थाने पहुंचा और उसके साथ हुई घटना का वीडियो दिखाया और युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी पुलिस ने दोनों भाइयों को जब गिरफ्तार किया तो उन्होंने कालिख पोतने व बाल काटने की बात नहीं बताई। वीडियो में महिलाएं व युवतियां गोलू के लात-घूंसे मारती व बाल काटती दिख रही हैं।