कोटा. पश्चिमी भारत में मानसून के प्रवेश करते ही कई जगह बारिश और आंधी-तूफानों का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र के बूंदी में शनिवार को तेज हवाओं और अंधड़ के कारण एक समारोह में लगे टेंट पूरी तरह से उखड़ गए वहीं बूंदी के ही देई कस्बे में चने के आकार के ओले गिरे। एक अन्य वायरल वीडियो में पतरे की छत के साथ आदमी तक उड़ता हुआ नजर आ रहा है।