
कोटा.
जयपुर में हुई सोना लूट मामले का जहां पुलिस 6 माह बाद पता लगा सकी थी। वहीं नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित से 27 किलो सोना लूट मामले का पुलिस ने एक माह में ही पर्दाफाश करते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश निवासी दो आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। लूट की इस वारदात को ने अंजाम दिया था। हालांकि मुख्य सरगना बिहार निवासी मनीष सिंह समेत अन्य लुटेरों की जा रही है। इस वारदात के बाद से ही दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी लुटेरों की तलाश में जुटे हैं। जिन्होंने राजस्थान समेत 6 राज्यों में लुटेरों की तलाश की है। अभी भी पुलिस की कई टीमें शेष लुटेरों की तलाश में अन्य राज्यों में जुटी हुई हैं।
शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि 22 जनवरी को नयापुरा स्थित मणपपुरम् गोल्ड फाइनेंस कम्पनी से हथियार बंद 4 बदमाश दिनदहाड़े 27 किलो सोना लूटकर ले गए थे। इस मामले में कम्पनी के शाखा प्रबंधक बाबूलाल नागर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की गई।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित मुंगेसर निवासी सुशील कुमार (29) व जोनपुर स्थित गुदवा निवासी गुलाब सिंह (33) को दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र स्थित महावीर एनक्लेव से गिरफ्तार किया है। दोनों एक ही मल्टीस्टोरी में अलग-अलग में रहते थे। जबकि इस सरगना बिहार का हाजीपुर निवासी मनीष सिंह उर्फ रणवीर सिंह है। इस समेत वारदात में शामिल करीब 4 अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश के लिए अभी पुलिस के कई अधिकारी बिहार व यूपी समेत अन्य राज्यों में दबिश देने में लगे हैं।
एसपी ने बताया के बाद से ही पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हुई हैं। लुटेरों की तलश राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र व दिल्ली में तलाश की गई।
Updated on:
29 Mar 2020 04:24 pm
Published on:
22 Feb 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
ट्रेंडिंग
