16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खासी बोल्ड थी मॉडल मानसी, बचपन से था मॉडलिंग का शौक

कोटा निवासी मॉडल मानसी दीक्षित ने बेहद कम उम्र में मायानगरी में अपना अहम मुकाम बना लिया था। मुम्बई पुलिस की मानें तो मानसी की बोल्डनेस ही उसकी सफलता का सबसे बड़ा राज थी और हत्या की भी वह इसे ही माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bollywood, BollywoodActress, HotActress, Hot&Spicy, Mansii, MansiiDixit, Mansii Dixit, Mansii Dixit Images,  Glamorous Mansii Dixit, Mumbai Model Killed

mansi

कोटा.

मुम्बई पुलिस के डीसीपी संग्राम सिंह निसानदार ने बताया कि मानसी ने बेहद कम समय में ही मायानगरी के गलियारों में जगह बना ली थी। उसने कई एलबम्स और शॉट्स फिल्मों में काम किया था।

पांच साल पहले भी हैक हुई थी एफबी

पुलिस ने जब मानसी के सोशल मीडिया एकाउंट्स को खंगालना शुरू किया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। मानसी ने 25 अक्टूबर 2013 को फेसबुक पर पोस्ट अपलोड करके जानकारी दी थी कि किसी ने उसके नाम से एक फेक एफबी एकाउंट भी बना लिया है। इतना ही नहीं उसने इस एकाउंट्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से भी अपने फॉलोअर्स को मना किया था।

कुछ ही दिन पहले मुम्बई आया था हत्यारा


मुम्बई पुलिस ने बताया कि मानसी की हत्या का आरोपी सैय्यद मुजम्मिल हैदराबाद का रहने वाला है। कुछ ही दिन पहले वह मुम्बई आया था और कुछ कॉमन फ्रॅंड्स की मदद से वह मानसी के संपर्क में आ गया। उसी ने सोमवार की रात को निर्ममता से मानसी की हत्या की और फिर शव को लगेज बैग में भरकर मलाड़ के सुनसान इलाके में फेंक दिया।

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

कोटा स्थित एक फैशन इंस्टीट्यूट की निदेशिका पूजा राजवंशी बताती हैं कि मानसी को बचपन से ही मॉ़डलिंग और एक्टिंग का शौक था। वर्ष 2014 में कोटा में आयोजित मिस कोटा की रनर अप भी रही। उन्होंने बताया कि माँ ने काफी संघर्ष कर मानसी को सफलता के पायदान पर पहुंचाया था।