16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मुंबई में कोटा की मॉडल का मर्डर

मुम्बई में एक मॉडल का मर्डर हो गया...राजस्थान के कोटा की रहने वाली इस मॉडल का शव ट्रैवल बैग में मिला.....पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया है...

Google source verification

कोटा की रहने वाली एक मॉडल का मुंबई में मर्डर हो गया…उसकी लाश एक ट्रैवल बैंग में मिली है।..पुलिस ने हत्या के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है…पुलिस के अनुसार मुंबई के मलाड (पश्चिम) में माइंडस्पेस के पास झाड़ियों के बीच ट्रैवल बैग में 20 साल की मॉडल की लाश मिली थी…बैग मिलने के 4 घंटे के अंदर ही बांगुर नगर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में सेकंड ईयर के स्टूडेंट मिल्लत नगर अंधेरी (पश्चिम) निवासी मुजम्मिल सईद को दबोच लिया…बैग में बंद मानसी का शव कुशन और बेडशीट से कवर किया हुआ था।…जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक कार दिखी… जिसमें बैठे एक शख्स ने सड़क किनारे सूटकेस फेंका था… पुलिस ने इसी आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया…आरोपित को आज अदालत में पेश किया जाएगा…आरोपित मुजम्मिल ने पुलिस को बताया कि कहासुनी के बीच उसने गुस्से में मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया…इससे उसकी मौत हो गई…राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखने वाली मानसी पिछले 6 महीने से अंधेरी (पश्चिम) में रह रही थी…मुजम्मिल से उसकी दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।