
एमबीबीएस : आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
कोटा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना तथा मौजूदा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों में वृद्धि की है। उसी को देखते हुए आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की तिथि 15 जून से 7 जुलाई के मध्य निर्धारित की गई थी।
आंकड़ा 80 हजार पार
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट में भाग ले रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। एकेडमिक सत्र 2020-21 में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की संख्या का आंकड़ा 80 हजार पार कर चुका है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ऑफि शियल वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश के 542 मेडिकल संस्थानों में कुल 80055 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध है।
मेडिकल पीजी सीटों पर प्रवेश अब 31 जुलाई तक
काउंसिल ने मेडिकल पीजी सीटों पर प्रवेश की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऑल इंडिया नीट पीजी मेडिकल/डेंटल काउंसिलिंग का द्वितीय राउंड जारी है। जिसके तहत सीट आवंटन का परिणाम 15 जून को जारी किया जाएगा। उसके बाद रिपोर्टिंग एवं ज्वाइनिंग की प्रक्रिया अलगे दिन से प्रारंभ हो जाएगी।
Published on:
15 Jun 2020 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
