24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने घर में घुसकर भाजपा कार्यकर्ता को मारा, विधायक ने थाने पर दिया धरना

कोटा विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष विजयप्रतापसिंह व दो दर्जन समर्थकों पर एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Mar 13, 2018

kota

कोटा . सांगोद. कोटा विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष विजयप्रतापसिंह व दो दर्जन समर्थकों पर घानाहेड़ा गांव में एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ घर में घुसकर मारपीट करने व महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम करीब दो घंटे तक विधायक हीरालाल नागर के नेतृत्व में सांगोद थाने के बाहर धरना दिया और प्रदर्शन किया। दो दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता थाने से हटे। विधायक ने चेतावनी दी कि आरोपितों की इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Read More...तो इस तरह आप घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जल्दी कीजिए कहीं मौका हाथ से न निकल जाए

जानकारी के अनुसार, पीडि़त तुलसीराम कलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर विजयप्रताप और उसके एक दर्जन से अधिक साथी वाहनों से घानाहेड़ा पहुंचे और घर में घुसकर मारपीट की। बीच बचाव में आई उसके छोटे भाई की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। दुकान पर तोडफ़ोड़ कर खेत में पहुंचकर उसकी मां के साथ अभद्रता की।

Read More: रुपहले पर्दे पर छाई कोटा की एक और बेटी, अब युवाओं के लिए खोलेगी बॉलीवुड के रास्ते

पीडि़त तुलसीराम कलाल का कहना है कि विजयप्रताप कनवास क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन करता है और बजरी परिवहन करने वाले लोगों पर बजरी उससे ही लेने का दबाव बनाता है। तुलसीराम का छोटा भाई घनश्याम भी रेत का परिवहन करता है। घनश्याम ने किसी दूसरे खननकर्ता से बजरी ले ली तो विजयप्रताप ने यह वारदात की। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर विजयप्रताप समेत 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य जहां इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से होगा मरीजों का इलाज

विधायक ने थाने पर दिया धरना
तुलसीराम के साथ हुई वारदात का पता चलने पर विधायक हीरालाल नागर ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी और वे स्वयं थाने पहुंच गए और कार्यकर्ताओं के साथ करीब साढ़े छह बजे धरना देकर बैठ गए। सूचना पर कोटा से एडिशनल एसपी गोपाल सिंह भी सांगोद पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन वे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

Read More: पत्रिका स्थापना दिवस: देश की टॉप आईआईटी और मेडिकल में सलेक्ट होना वाला हर तीसरा स्टूडेंट कोटा कोचिंग का

लगाए आरोप
धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने विजयप्रताप पर कांग्रेस नेताओं से सांठ गांठ कर रेत का अवैध कारोबार करने व पुलिस व खनिज विभाग के अनजान बने रहने के आरोप लगाए। इस बीच एडिशनल एसपी गोपाल सिंह और सांगोद एसडीएम कमल कुमार मीणा ने समझाइश जारी रखी। अधिकारियों ने दो दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी व अवैध खनन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे धरना समाप्त किया गया। विधायक ने चेतावनी दी कि 14 मार्च शाम तक कार्रवाई नहीं हुई तो 15 मार्च को फिर कार्यकर्ता सांगोद में जुटेंगे। जरूरत पड़ी तो हाड़ौती के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं को जमा कर सांगोद बन्द किया जाएगा।

Read More: पत्रिका स्थापना दिवस: दिल-दिमाग का इलाज या प्लास्टिक सर्जरी से बढ़ानी हो खूबसूरती तो चले आइए कोटा

कोटा यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयप्रताप सिंह ने बताया कि तुलसीराम और उसके परिजनों का गांव में आतंक है। आए दिन शराब पीकर ग्रामीणों को परेशान करते हैं। रेत खनन और परिवहन में भी दादागिरी करते हैं। मैं तुलसीराम और घनश्याम को समझाने गया था। मारपीट नहीं की। बजरी के अवैध खनन से मेरा कोई वास्ता नहीं है।