
कोटा में लूट और हत्या : चार दिन से लापता मोबाइल व्यवसायी निखिल की जली लाश व कार दाढ़ देवी के जंगल में मिली
कोटा. पिछले 4 दिनों से लापता सिंधी कॉलोनी निवासी निखिल टेकवानी की जली हुई लाश व कार सोमवार को दाढ़देवी के जंगल में अलग-अलग जगहों पर मिली। मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारियों सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुंच गया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। एफसीएल टीम व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक जली हुई कार होने की सूचना मिली थी। कुछ देर बाद ढाड़देवी क्षेत्र में जली लाश की भी सूचना मिली। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक सहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों ने मौका मुआयना किया। बारिकी से दोनों जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। एफएसएल टीम व डॉग स्वायड टीम को मौकेपर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। जैन ने बताया कि मृतक की शिनाख्त परिजनों ने की है। इस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने 5 वृत्ताधिकारियो के नेतृत्व में टीम बनाई है। टीम आरोपियों की सघन तलाशी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पूरी तरह से जली लाश व कार
पुलिस को लाश और कार दोनों अलग-अलग जगहों पर मिली है। पुलिस को कार देवनारायण मंदिर के पास से गुजरने वाले रास्ते के भीतर जाकर जंगल में मिली। जबकि लाश को अनंतपुरा थाना इलाके में रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद किया है। लाश व कार पूरी तरह से जल चुकी है। फिलहाल पुलिस ने जली हुई लाश को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि निखिल की लाश दो-तीन पुरानी है। जानकारी यह भी मिली है कि लाश और कार को सोमवार सुबह जलाया गया। हाथ पर निखिल के नाम गुदा हुआ था, जो लाश पर साफ से नजर नहीं आया। संभवत: साक्ष्य मिटाने के लिए भी उसके नाम को मिटाने की कोशिश की गई। उधर निखिल के भाई ओम प्रकाश टेकवानी, पिता व अन्य परिजन, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष ओम आडवाणी सहित समाज के कुछ लोग रात को किशोरपुरा थाने में थे। आडवाणी ने बताया कि थाने में हत्या की रिपोर्ट दी जा रही है।
घर से बोरखेड़ा जाने की बोल कर गया था निखिल, फिर नहीं लौटा
निखिल टेकवानी (23) घर से ही मोबाइल बेचने का काम करता था। शुक्रवार रात करीब 8 से 10 बजे के बीच वह घर से कार से निकला था। परिजनों को बोलकर गया था कि बोरखेड़ा की तरफ किसी व्यक्ति को मोबाइल देने जा रहा है। उसके बाद घर नहीं आया। देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसे तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। निखिल के भाई ओम प्रकाश टेकवानी ने बताया कि उसके दोस्तों व रिश्तेदारों, अन्य शहरों में रहने वाले परिचितों से भी जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं पता नहीं चला था। परिजन पुलिस के साथ भी जाकर उसकी तलाश कर रहे थे। उसकी कार को 80 फीट रोड की तरफ देखा गया था। उसके बाद उसका तथा कार का कहीं पता नहीं चल रहा था। निखिल के दोनों मोबाइल भी तभी से बंद आ रहे थे। युवक की गुमशुदगी किशोरपुरा थाने में दर्ज थी। लापता युवक की एसपी, एडिशन एसपी सहित उच्चाधिकारी के नेतृत्व में सघनता से तलाश की जा रही थी। अभय कमाण्ड सेंटर सहित शहरभर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा युवक की तलाश के लिए हाड़ौतीभर में पुलिस टीमें भेजी गई थीं।
पुलिस ने देर रात तक चुप्पी साधी
दाढ़देवी के जंगल में जली लाश व कार मिलने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पिछलेचार दिन से लगातार सोशल मीडिया तथा शहर में निखिल के लापता होना चर्चा का विषय बना हुआ था। दोपहर से लेकर देर रात तक पुलिस के किसी भी आला अधिकारी, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी ने फोन नहीं उठाया। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस महकमे के अधिकारियों की तत्काल मिटिंग बुला ली गई थी।
Published on:
17 Aug 2021 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
