कोटा ग्रामीण के सांगोद क्षेत्र के गांव में मंंगलवार रात एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। गुस्साई मां व युवती ने युवक को पकडकऱ चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीडि़ता ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे घर में बने बाड़े में मवेशियों को देखने जा रही थी। उसी दौरान गांव के ही रहने वाला युवक इमरान वहां आया और आते ही उसे पकड़ लिया और जबरन खींचकर ले जाने लगा। चिल्लाने पर युवती की मां मौके पर आ गई। युवक इमरान ने इस दौरान मां बेटी के साथ मारपीट की कोशिश भी की, लेकिन मां बेटी ने युवक को पकडकऱ चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी।
पीडि़ता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि इमरान ने धमकी दी है कि तेरी छोटी बहन को तो हम भगाकर ले गए है, अब तुझे भी ले जाएंगे। पीडि़ता ने आरोपी द्वारा अप्रिय वारदात करने की आशंका व जान माल का खतरा होने की सम्भावना पर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।