25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या का सनसनीखेज खुलासा: रोटी मांगने आया था और मौत की नींद सुला गया, खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग

Murder, Crime: कोटा में बुधवार रात को दो भाइयों को चाकू से गोदने वाले सिरफिरेे युवक को पुलिस ने 24 घंटे में दबोच लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Sep 06, 2019

murder

हत्या का सनसनीखेज खुलासा: रोटी मांगने आया था और मौत की नींद सुला गया, खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में बुधवार रात को दो भाईयों को चाकू से गोदने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ( kota police ) ने 24 घंटे के भीतर ही गुरुवार को जवाहर नगर से दबोच लिया। ( Murder ) आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि घटना से दो दिन पहले वह मैस पर रोटी मांगने गया था। इस दौरान घनश्याम ने उस पर थाली चुराने का आरोप लगाकर उसे बेइज्जत कर भगा दिया। यह बात हमलावर को इतनी अखरी कि उसने घटना के दो दिन बाद मैस के सामने गायत्री पार्क से उसे अपशब्द कहने शुरू कर दिए। विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर घनश्याम की जान ले ली। बीचबचाव करने पहुंचे छोटे भाई बनवारी को भी उसने चाकू से गोद दिया। घायल बनवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Watch: मगरमच्छ से छेड़छाड़ युवक को पड़ी भारी, गुस्साए मगर ने चबा डाला अंगूठा, दर्द से तड़प उठा ग्रामीण

वृताधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि घनश्याम मेघवाल की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी गोलू को जवाहर नगर ड्रिस्टिक्ट सेंटर की पुलिया के निकट दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Read More: स्कूल जा रहा बालक पुलिया पार करते समय गरजना नदी में बहा, 2 घंटे बाद मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

वृताधिकारी शर्मा ने बताया कि अपुष्ट सीसीटीवी फुटेज पहचान नहीं होने पर पुलिस ने स्कैच की मदद से आरोपी की तलाश की। इसके बाद नयापुरा मुक्तिधाम के निकट रहने वाला गोलू उर्फ गोदड़ी हरिजन (19) ड्रिस्टिक्ट सेंटर की पुलिया के निकट मिला। उन्होंने बताया कि अब आरोपी की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। इसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेगी।

Read More:दर्दनाक: दो दिन की नवजात बच्ची का शव मुंह में दबाए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा डॉग, कोटा में मचा हड़कम्प

मोर्चरी के बाहर हंगामा, 20 लाख के मुआवजे की मांग
परिजन व मेघवाल समाज के लोगों ने विरोध जताया। लोगों ने सुबह पोस्टमार्टम रूम पहुंचकर हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों व परिजनों से समझाइश कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

Read More: कोटा में आधी रात युवक की नृशंस हत्या, तलवारें-गंडासों से काट कबीरधाम पर फेंक गए खून से सनी लाश

बारां के धुमेन निवासी युवक घनश्याम मेघवाल (30) की हत्या के बाद परिजन व समाज के लोग 20 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे थे। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जिला कलक्टर से मुलाकात की। जहां मैस संचालक नितिन माथुर ने पीडि़त के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे देने का आश्वासन दिया।