
हत्या का सनसनीखेज खुलासा: रोटी मांगने आया था और मौत की नींद सुला गया, खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग
कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में बुधवार रात को दो भाईयों को चाकू से गोदने वाले सिरफिरे युवक को पुलिस ( kota police ) ने 24 घंटे के भीतर ही गुरुवार को जवाहर नगर से दबोच लिया। ( Murder ) आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि घटना से दो दिन पहले वह मैस पर रोटी मांगने गया था। इस दौरान घनश्याम ने उस पर थाली चुराने का आरोप लगाकर उसे बेइज्जत कर भगा दिया। यह बात हमलावर को इतनी अखरी कि उसने घटना के दो दिन बाद मैस के सामने गायत्री पार्क से उसे अपशब्द कहने शुरू कर दिए। विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर घनश्याम की जान ले ली। बीचबचाव करने पहुंचे छोटे भाई बनवारी को भी उसने चाकू से गोद दिया। घायल बनवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Watch: मगरमच्छ से छेड़छाड़ युवक को पड़ी भारी, गुस्साए मगर ने चबा डाला अंगूठा, दर्द से तड़प उठा ग्रामीण
वृताधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि घनश्याम मेघवाल की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी गोलू को जवाहर नगर ड्रिस्टिक्ट सेंटर की पुलिया के निकट दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वृताधिकारी शर्मा ने बताया कि अपुष्ट सीसीटीवी फुटेज पहचान नहीं होने पर पुलिस ने स्कैच की मदद से आरोपी की तलाश की। इसके बाद नयापुरा मुक्तिधाम के निकट रहने वाला गोलू उर्फ गोदड़ी हरिजन (19) ड्रिस्टिक्ट सेंटर की पुलिया के निकट मिला। उन्होंने बताया कि अब आरोपी की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। इसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेगी।
मोर्चरी के बाहर हंगामा, 20 लाख के मुआवजे की मांग
परिजन व मेघवाल समाज के लोगों ने विरोध जताया। लोगों ने सुबह पोस्टमार्टम रूम पहुंचकर हत्यारे की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों व परिजनों से समझाइश कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
बारां के धुमेन निवासी युवक घनश्याम मेघवाल (30) की हत्या के बाद परिजन व समाज के लोग 20 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे थे। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जिला कलक्टर से मुलाकात की। जहां मैस संचालक नितिन माथुर ने पीडि़त के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे देने का आश्वासन दिया।
Published on:
06 Sept 2019 02:09 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
