19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा देने के लिए राजस्थान से MP गया युवक, 15 दिन से नहीं लौटा घर, ये बोले साथ एग्जाम देने गए दोस्त

MP TET Exam Candidate Missing: परीक्षा देने के बाद 12 जून को वह अपने साथियों के साथ वापस लौटा लेकिन बारां स्टेशन पर अपने साथियों को छोड़कर किसी अनजान व्यक्ति के साथ उतर गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jun 25, 2025

कपिल नागर (फोटो: पत्रिका)

Kota News: कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र निवासी कपिल नागर 11 जून को अपने चार साथियों के साथ मध्यप्रदेश के अशोक नगर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा देने गया था। परीक्षा देने के बाद 12 जून को वह अपने साथियों के साथ वापस लौटा लेकिन बारां स्टेशन पर अपने साथियों को छोड़कर किसी अनजान व्यक्ति के साथ उतर गया।

जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। साथियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह किसी और के साथ आने की बात कहकर उतर गया था। कपिल के पिता धनराज नागर ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आरकेपुरम थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के मोबाइल से परिजनों से बातचीत के संकेत मिले हैं, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस करने व अन्य पहलुओं की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को आखिरी बार मिलने बुलाया…होटल में 6 घंटे साथ रहे, फिर अचानक खुद का हाथ काट पहुंचा अस्पताल; रातभर पड़ा रहा युवती का शव