12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन की दुनिया में छाई कोटा की बेटी, अब ग्रीस से मिलेगी ग्लैमर की ट्रेनिंग

वकालत में महारथ हासिल करने के बाद जब ख्वाहिशों ने पंख पसारे तो पहली ही बार में तीन लाख प्रतिभागियों को पछाड़कर रैंप पर कब्जा जमा लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 18, 2018

Fashion show

कोटा . कोटा की एक और बेटी ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने निकल पड़ी है। वकालत में महारथ हासिल करने के बाद जब ख्वाहिशों ने पंख पसारे तो पहली ही बार में तीन लाख प्रतिभागियों को पछाड़कर रैंप पर कब्जा जमा लिया। मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड के फाइनल में जगह बनाने के बाद अब आठ दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर ग्रीस जा रही है। मॉर्डन स्कूल से बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद जिला जज रमेश मीणा की बेटी मोनिका ने पिता के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया और संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) पास कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में दाखिला ले लिया।

Read More: सावधान! कोटा में किसी भी पल हो सकते हैं धमाके, खतरे में लोगों की जान

लॉ से ग्रेजुएशन करने के बाद बूंदी के एक गांव में शादी तय हो गई। इसी बीच इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद आईआईटियन पति कैलाश मीणा की तैनाती रेलवे के मुम्बई डिवीजन में हो गई। बावजूद इसके मोनिका ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और कोटा विवि से एलएलएम की डिग्री हासिल की। हालांकि इसके बाद पति के साथ सूरत जाना पड़ा।

Read More: भगवान के दर्शन करने घर से निकला बुजुर्ग पर चढ़ा दिया ट्रोला, भक्त की दर्दनाक मौत से गांव में मातम

अगस्त में होगा फिनाले
मोनिका बताती हैं कि सिल्वी रोजर, सेम सोनी और बी भ्रमर जैसे फैशन एक्सपर्ट अब उन्हें ग्रेंड फिनाले की ट्रेनिंग देंगे। इसी सिलसिले में आठ दिन के लिए ग्रीस भी जाएंगी। इन सबके बाद 6 अगस्त को दिल्ली में ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इसमें जीनत अमान और अदिति गोवित्रीकर जैसी नामचीन हस्तियां मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड का चुनाव करेंगी।

Read More: ऐसा क्‍या हुआ कि‍ भोपाल की रैपि‍ड एक्‍शन फोर्स को कोटा में करना पडा फ्लैग मार्च

शौक ने नहीं छोड़ा साथ
सूरत जाने के बाद मोनिका महाराष्ट्र के नामी लॉ कॉलेज में बतौर विजिटिंग फैकल्टी
काम करने लगीं और अपनी मेहनत के बूते प्रोफेसर के पद तक जा पहुंची। हालांकि इन सबके बावजूद क्लासिकल डांस और फैशन के शौक ने उनका कभी साथ नहीं छोड़ा। जब भी मौका मिला अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से नहीं चूकीं। मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड कांटेस्ट की एंट्री शुरू हुईं तो मोनिका की एक सहेली को खुद ही उनके नाम की एंट्री कर दी। जनवरी के महीने में जब प्रतियोगिता के आयोजक हॉट माउंड इंडिया की ओर उनके सिलेक्शन का मेल आया तो मोनिका चौंक पड़ीं।

Read More: Read More: बच्चों की मुस्कान से जुड़े टूटते रिश्तों के धागे, तलाक की दहलीज से लौट आए कदम, कोटा में मुस्लिम समुदाय रोक रहा तलाक

पहली बार में ही मचाया धमाल
रमेश मीणा बताते हैं कि परिवार और पति की प्रतिष्ष्ठा को देखते हुए मोनिका ने प्रतियोगिता में शामिल न होने का फैसला किया, लेकिन जब परिजनों को इसकी खबर लगी तो सभी ने उनका हौसला बढ़ाया। मोनिका की ख्वाहिशें परवान चढ़ी तो 11 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित हुए फाइनल राउंड ऑडिशन में उन्होंने 3 लाख प्रतिभागियों को पछाड़कर टॉप 80 में जगह बना ली।