28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: दिवाली के बाद पर्यटकों के लिए खुलेंगे मुकुन्दरा हिल्स के दरवाजे, नजदीक से देख सकेंगे टाइगर्स

Mukundara Hills Tiger Reserve: मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को देखने का शहरवासियों का सपना जल्द पूरा हो सकता है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 26, 2019

mukundara hills tiger reserve

खुशखबरी: दीपावली के बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के दरवाजे, नजदीक से देख सकेंगे टाइगर्स

कोटा . वन्यजीव प्रेमियों के लिए दीपावली से पहले बड़ी खबर है। दीपावली के बाद मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व ( Mukundara Hills Tiger Reserve) में बाघों को देखने का शहरवासियों का सपना जल्द पूरा हो सकता है। हालांकि फिलहाल कोई डेट लाइन नहीं दी गई है, लेकिन विभाग ने टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी पूरी कर ली है।

Read More: पर्यटकों के लिए खुशखबरी: भैंसरोडगढ़ अभयारण्य में मिलेगा जंगल सफारी का मौका, खुले वाहनों में नजदीक से देख सकेंगे वन्यजीव

उम्मीद है कि नवम्बर में वन्यजीव प्रेमियों का इंतजार खत्म हो सकता है और टाइगर रिजर्व के द्वार पर्यटकों के लिए खोले जा सकते हैं। ( Ranthambore tiger reserve ) रणथंभौर में पर्यटन की स्थिति को देखते हुए वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने के साथ ही मुकुन्दरा हिल्स के रास्ते में धन बरसेगा और पर्यटन के मामले में भी कोटा देश दुनिया में छा जाएगा।

Read More: बारां में दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर सरियों से किसान के हाथ-पैर तोड़े, फिर आंख भी फोड़ डाली

यह है तैयारी
वन अधिकारियों ने टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए मार्ग तय कर लिए गए हैं। पर्यटकों को इस तरह से भ्रमण करवाया जाएगा कि वन्यजीवों की आजादी में दखलअंदाजी न हो। दरा रावठा, कोलीपुरा व बोराबास के मार्गों का चयन किया गया है। 4 प्रवेश व चार निकास द्वार रहेंगे। पर्यटकों को घूमाने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसमें ईको डवलपमेंट कमेटी की मदद ली जाएगी।

दिशा निर्देशों के अनुसार टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि कोई डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन दीपावली के बाद पर्यटकों के लिए खोलने के प्रयास हैं। स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है।
आनंद मोहन, मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं फील्ड डारेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स एवं टाइगर रिजर्व