
खुशखबरी: दीपावली के बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के दरवाजे, नजदीक से देख सकेंगे टाइगर्स
कोटा . वन्यजीव प्रेमियों के लिए दीपावली से पहले बड़ी खबर है। दीपावली के बाद मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व ( Mukundara Hills Tiger Reserve) में बाघों को देखने का शहरवासियों का सपना जल्द पूरा हो सकता है। हालांकि फिलहाल कोई डेट लाइन नहीं दी गई है, लेकिन विभाग ने टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी पूरी कर ली है।
उम्मीद है कि नवम्बर में वन्यजीव प्रेमियों का इंतजार खत्म हो सकता है और टाइगर रिजर्व के द्वार पर्यटकों के लिए खोले जा सकते हैं। ( Ranthambore tiger reserve ) रणथंभौर में पर्यटन की स्थिति को देखते हुए वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने के साथ ही मुकुन्दरा हिल्स के रास्ते में धन बरसेगा और पर्यटन के मामले में भी कोटा देश दुनिया में छा जाएगा।
Read More: बारां में दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर सरियों से किसान के हाथ-पैर तोड़े, फिर आंख भी फोड़ डाली
यह है तैयारी
वन अधिकारियों ने टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए मार्ग तय कर लिए गए हैं। पर्यटकों को इस तरह से भ्रमण करवाया जाएगा कि वन्यजीवों की आजादी में दखलअंदाजी न हो। दरा रावठा, कोलीपुरा व बोराबास के मार्गों का चयन किया गया है। 4 प्रवेश व चार निकास द्वार रहेंगे। पर्यटकों को घूमाने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसमें ईको डवलपमेंट कमेटी की मदद ली जाएगी।
दिशा निर्देशों के अनुसार टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि कोई डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन दीपावली के बाद पर्यटकों के लिए खोलने के प्रयास हैं। स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है।
आनंद मोहन, मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एवं फील्ड डारेक्टर, मुकुन्दरा हिल्स एवं टाइगर रिजर्व
Published on:
26 Oct 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
