1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिसम्बर से अंतिम सप्ताह में मुंबई और गोवा जाने वाली ट्रेनें बुक

कोरोना संक्रमणकाल के बीच लंबे समय बाद रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन नियमित किए जाने के बाद आगामी नववर्ष के पहले दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में लंबी दूरी की ट्रेनें बुक हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा. कोरोना संक्रमणकाल के बीच लंबे समय बाद रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन नियमित किए जाने के बाद आगामी नववर्ष के पहले दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में लंबी दूरी की ट्रेनें बुक हो गई हैं। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के चुनिंदा मामले अभी भी सामने आ रहे हैं, लेकिन टीकाकरण होने के बाद लोग अब सफर करने लगे हैं। नए साल के स्वागत में भी बहुत से लोग मुंबई और गोवा जाते रहे हैं, इस बार फिर मुंबई और गोवा की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग ज्यादा हो रही है। कोटा से मुंबई की ओर जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस की किसी भी श्रेणी में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में बर्थ उपलब्ध नहीं है। नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी में 25 से 29 दिसम्बर तक के बीच केवल दो-दो बर्थ बची हैं। 30 दिसम्बर को 3 और 31 दिसम्बर को 4 बर्थ उपलब्ध हैं। इसके लिए वातानुकूलित द्वितीय और तृतीय श्रेणी में भी 25 से 31 दिसम्बर तक हर रोज औसत 60 बर्थें बची हैं। निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सपेस में भी कुछ ही बर्थें बची है। निजामुद्दीन-मंडगांव राजधानी एक्सप्रेस, हरिद्वार-बान्द्रा एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और गोवा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में भी बड़ी संख्या में बुकिंग हुई। अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल में 25 से 31 दिसम्बर के बीच औसत 10 बर्थें ही बची हैं। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। जिसका संचालन आईआरसीटीसी और रेलवे मिलकर कर रही है। इस ट्रेन में एकीकृत ब्रेल डिस्प्ले, बायो-वैक्यूम शौचालय और अन्य आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। कोटा से मुंबई तक तेजस राजधानी एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी में सफर के लिए 3620 रुपए किराया है। एसी द्वितीय श्रेणी में 2960 और एसी तृतीय श्रेणी में 1815 रुपए किराया है। कोटा से मुंबई तक अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी में सफर के लिए 3455 रुपए किराया है। एसी द्वितीय श्रेणी में 2825 और एसी तृतीय श्रेणी में 1750 रुपए किराया है। युवा एक्सप्रेस की एसी तृतीय श्रेणी में 1270 रुपए किराया है।