29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के पहले ही निगम ने दिखाया असली रंग..

केन्द्रीय शहरी मंत्रालय की टीम को दिखाने के लिए नगर निगम की ओर से केशवपुरा में दुकानों पर डस्टबिन रखवा दिए जानिए पूरा मामला....

2 min read
Google source verification
Municipal corporation Collect Dustbin after survey in kota

कोटा .

केन्द्रीय शहरी मंत्रालय की टीम को दिखाने के लिए नगर निगम की ओर से केशवपुरा में दुकानों पर डस्टबिन रखवा दिए और व्यापारियों ने भी डस्टबिनों में ही कचरा डाला, लेकिन सोमवार को नगर निगम का एक टैम्पो आया और दुकानों से डस्टबिन एकत्र कर ले गया। इससे व्यापारी खफा हो गए और निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Read More: 1056 विद्यार्थियों को एक साथ मिली उपाधियां तो खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे...देखिए तस्वीरें...

दुकानदारों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले निगम की ओर से दुकानों पर गीला और सूखा कचरा डालने के लिए दो-दो डस्टबिन रख दिए गए। व्यापारियों ने डस्टबिन का उपयोग भी शुरू कर दिया, लेकिन सोमवार दोपहर बाद एक टैम्पो आया और दुकानों से डस्टबिन एकत्र कर ले गया। कांग्रेस कार्यकर्ता दुष्यंत सिंह ने इस बारे में निगम के अधिकारियों से पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इससे दुकानदार खफा हो गए और निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Read More: फ्लैश बैक: फोन की एक घंटी ने हिलाकर रख दी परिवार की सांसें, बेटे की जान के बदले मांगे थे दो करोड़

निगम के कर्मचारियों ने बताया कि तीन तरह के डस्टबिन हैं। ये 100, 200 और 300 रुपए जमा करवाने पर ही दिए जाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण पूरा होने के बाद निगम वापस डस्टबिन ले गया। उधर, क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र हाड़ा का कहना है कि डस्टबिन बांटने और वापस ले जाने की जानकारी नहीं है।

Read More: रुद्राक्ष अपहरण व हत्याकाण्ड: मां-बाप ने जताया संतोष, देखिए अदालत के फैसले के बाद की Exclusive तस्वीरें...

इधर सफाई में संस्थाएं निभाएं भागीदारी
नदी पार इलाके में कोचिंग क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में क्षेत्र की हॉस्टल एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शहर की अन्य व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं को भी क्षेत्र की साफ-सफाई में भागीदारी निभानी चाहिए। यह बात कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कही। वे चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। संस्था की ओर से यह समारोह स्वच्छता अभियान की सफ लता व होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया। कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि हॉस्टल संचालक क्षेत्र में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागृति आई है। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, महासचिव मनीष समदानी का अतिथियों ने अभिनंदन किया। इस दौरान बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक राजवंशी भी उपस्थित रहे।