30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून से सना अवैध प्रेम संबंध: पत्नी के इशारे पर प्रेमी ने चाकू से काट डाला पति का गला, फिर जंगल में किया खौफनाक काम

murder, Illegal love relations: अवैध प्रेम संबंध में पति बाधा बना तो पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 27, 2019

Murder case

Murder case

हिण्डोली. बूंदी जिले के सिंघाड़ी गांव के जंगल में मिली युवक की खून से सनी लाश की पहचान शहर के कागदी देवरा निवासी अब्दुल वहीद (30) के रूप में हुई है। ( Murder ) हत्या का आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पूछताछ में हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ( Illegal love relations) पूछताछ में आरोपी भीलवाडा जिले के जहाजपुर निवासी सनीफ मोहम्मद उर्फ सद्दाम ने बताया कि वह चार-पांच माह पहले मृतक की पत्नी से जहाजपुर के पास जीरा गांव में मिला था। उसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

Read More: प्रेमिका से मिलन में बाधा बना पति तो दोस्त ने चाकू से काट डाला गला, जंगल में फेंकी खून से सनी लाश

पति अवैध प्रेम संबंधमें बाधा बन रहा था। इसलिए रास्ते से हटाने के लिए उसका गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी सद्दाम ने बताया कि मृतक की पत्नी के उकसाने पर ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

Read More: 24 साल बाद मां का हत्यारा सामने आया तो बेटे का खून खौल उठा, चाकू-तलवारों से काट उतार डाला मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात को वहीद की हत्या करने के आरोपी सनीफ मोहम्मद उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपी सद्दाम ने बताया कि मृतक वहीद की पत्नी ने ही उसे हत्या के लिए उकसाया था। उसने कहा था कि उसके पति को रास्ते से हटाने के बाद वह उससे शादी कर लेगी। इसके बाद सद्दाम ने वहीद की हत्या करने की साजिश रची। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को उसके ससुराल बूंदी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

Read More: खुशखबरी: दिवाली के बाद पर्यटकों के लिए खुलेंगे मुकुन्दरा हिल्स के दरवाजे, नजदीक से देख सकेंगे टाइगर्स

जंगल में ऐसे उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को वहीद अपने चचेरे भाई की शादी में अलोद गया था। आरोपी सद्दाम भी अलोद शादी में आया था। यहां उसने वहीद को रास्ते से हटाने का निर्णय किया। इसके बाद वह वहीद को बाइक पर बिठाकर अशोकनगर लाया। यहां से हिण्डोली होते हुए दोनों सिंघाडी के जंगल में पहुंचे। यहां पर आरोपी सद्दाम ने बीड़ी पीने के बहाने बैग में रखा चाकू निकाला। जिसे वहीद ने देख लिया। इसके बाद दोनों में छीना-छपटी भी हुई। बाद में सद्दाम ने वहीद की गर्दन पर छुरा मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। बाद में उसका गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी बाइक से जहाजपुर चला गया। वारदात के दूसरे दिन 22 अक्टूबर को उसका शव सिंघाडी के जंगल में मिला।