17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : युवक के सिर पर था खून सवार, छपरे में सौ रहे पड़ौसी कर दी हत्या

कोटा जिले के अयाना थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव का मामला

2 min read
Google source verification
हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अयाना (कोटा). अयाना थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक सोते हुए युवक की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी पारस जैन ने बताया गिरिराज बैरवा (42) रविवार देर रात खेत से लौटा था। वह घर के बाहर बने छपरे में सो रहा था। मृतक की पत्नी सुबह बाहर आई तो गिरिराज चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था। उसका सिर क्षत-विक्षत था। परिजनों की सूचना पर इटावा पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, अयाना थानाधिकारी राजेंद्र मीणा व इटावा वृत्ताधिकारी मुकेश मीणा पहुंचे और मौका मुआयना किया। दोपहर में फोरेंसिक टीम के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड की मदद से शक की सूई पड़ोसी के घर पर जाकर टिक गई।
परिजनों से पूछताछ में मृतक गिरिराज व पड़ोसी राजेन्द्र बैरवा के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई। तभी से आरोपी रंजिश पाले बैठा था। रविवार रात उसने मौका पाकर गिरिराज की हत्या कर दी। पुलिस राजेन्द्र बैरवा (२५) को पकड़ सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मृतक पूर्व पंच था। उसकी पत्नी वर्तमान में पंच हैं।

Read more : कोटा में फूटा कोरोना बम, एकसाथ 9 और पॉजिटिव केस सामने आए...

ऐसे मिली हत्यारे की दिशा...

हत्या के बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मामले का खुलासा मात्र १० घंटे में कर दिया। वारदात के खुलासे में स्क्वायर डॉक की एक बार फिर अहम भूमिका रही। जैसे ही वारदात का पता चला सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस का लवाजमा घटना स्थल पर पहुंचता गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन सहित इटावा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, अयाना थानाधिकारी राजेंद्र मीणा, इटावा वृताधिकारी मुकेश मीणा, एसटी एससी सेल कोटा के उपाधीक्षक रामनिवास विश्नोई सहित फोरेसिंक टीम के सदस्य वारदात के खुलासे में जुट गए। कोटा से लाए गए क्वायर डॉग की मदद ली गई। डॉग ने कुछ ही देर में अपना काम कर दिया और पुलिस को हत्या के आरोपी की दिशा बता दी।

पुलिस ने मृतक के पड़ौसी राजेन्द्र के घर के आसपास गहनता से जांच की तो खून के कुछ छीटें भी नजर आ गए। इसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र को धर दबोचा। पुलिस टीम ने आरोपी के पूछताछ की तो वह पहले तो झंूठ बोलता रहा, लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में वह सहम गया और गिरिराज की हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने दोपहर चार बजे तक वारदात का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।