
भगवान आदिनाथ में रमा कोटा के रुद्धार खान का मन, बेटे के ब्याह में भेजा पहला न्योता
कोटा. अलवर के रुद्धार खान उन तमाम लोगों के लिए उदाहरण है जो धर्मों के नाम दुनिया को बांटने के कार्य में लगे हैं। घर, दीवारों पर पैंटिंग कर दुनिया को रंगीन बनाने रुद्धार ने अपने बेटे की शादी का कार्ड सबसे पहले मंदिर में भगवान को अर्पित कर दिलों में भी सदभाव के रंग घोल दिए हैं। रुद्धार सेना पुलिस से सेवानिवृत हैं। वह बताते हैं कि सेना में यही सिखाया जाता है कि सभी धर्मों का सम्मान करो। ईश्वर, अल्लाह वाहेगुरु प्रभू यीशु सभी एक हैं। इसी तरह की भावनाओं के साथ उन्होंने अपने बेटे अरमान खां की शादी का पहला का कार्ड अतिशय क्षेत्र दादाबाड़ी नसियांजी में भगवान आदिनाथ के चरणों में अर्पित किया।
ऐसे हुआ जुड़ाव
मनोज जैन आदिनाथ बताते हैं कि करीब पांच वर्ष पहले 2014 में रुद्धार खां ने मंदिर में पेंटिंग का कार्य किया था। किसी ने बताया था कि वह अच्छा कार्य करता है। यहां कार्य करते करते हुए ऐसा विश्वास हो गया कि वह रोज मंदिर में दर्शन करने लगा। कभी कोई संकट होता तो मंदिर में दर्शन करने के लिए आता था। मनोज बताते हैं कि इनके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो हम इसे छोडऩे के लिए जाने लगे, तो इसने कहा कि मैं पहले मंदिर में दर्शन करुंगा बाद में जाऊंगा। आस्था को देखकर हम चकित हो गए। बेटे की तबीयत ठीक होने पर आया और मंदिर में छत्तर चढ़ाया।
Maha Shivratri Special : कोटा में है दुनिया का इकलौता मंदिर जहां बेटी के साथ रहते हैं महादेव
जीवन में आया परिवर्तन
खुद रुद्धार बताते हैं कि वह काफी शराब पीता था, यहां आने के बाद शराब छोड़ दी। शाकाहार को अपना लिया। कोई ऐसा कार्य नहीं करने का प्रयास रहता है कि किसी को कोई कष्ट नहीं हो। मुझे देखकर परिवार में भी बदलाव आ गया। बेटा बैंक में लेखाधिकारी है। वह जयपुर में है। अन्य बेटे भी पढ़ रहे हैं। परिवार में अब शांति व खुशहाली है। संकट की घड़ी में अल्लाह के साथ ईश्वर भी याद आते हैं। वह रोजे भी रखते हैं और मंदिर में दर्शन करने भी जाते हैं।
Published on:
05 Mar 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
