9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

#Navratra Special :सुरों संग चंटियों की छिड़ेगी जंग…

पारम्परिक गरबा में फ्यूजन का तड़का लगाने युवा तैयार

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Oct 11, 2018

कोटा. शक्ति की भक्तिमय अराधना का पर्व नवरात्र 10 से प्रारम्भ होने के साथ नौ रात तक मां दुर्गा की आराधना और गरबे की धूम रहेगी। शहर में नवरात्र की धूम मची है। माँ शक्ति की आराधना के साथ गरबा को लेकर लोगो मे खासा उत्साह है। शहर के कई स्थानों पर सुरों संग चंटियों की जंग छिड़ेगी। शहर के सिंगर, ड्रम,म्यूजिशियन सुर ताल सेट कर लेटेस्ट पैराडियों की तैयारियों में जुटे है।

 

Read More: राजस्थान में मिली भगवान गणेश के नारी अवतार की प्रतिमाएं

 

हे, नाम जी सबसे बड़ा तेरा नाम हो शैरोवाली, हिन्दी गीत का फ्यूजन हो या ओल्ड सॉन्ग का रीमिक्स, वेस्टर्न गीत इस बार गरबा पांडाल में इस ट्रेंड पर डांडिया खनकते नजर आएंगे। पारम्परिक गरबा में फ्यूजन का तड़का लगाने युवा तैयार हैं।

Read More: कोटा के शाही दशहरे मेले की 10 कहानियांः घोड़े रौंदते रावण, फिर शुरू होती सवारी


गरबा को लेकर महिलाओं व युवतियों में खासा उत्साह है। आलम यह है कि एक महिने से बच्चों के साथ युवतियां भी गरबा की पे्रक्टिस करते हुए स्टेप सीखने में लगे थे।

 

गरबा होगा स्टायलिस्ट-


गुजराती के साथ नॉन गुजराती भी परम्परागत गरबा में भाग लेने के लिए इसकी नई-नई स्टेप सीख रहे युवा इस बार का गरबा भी कुछ स्टाइलिस्ट होगा। दरअसल आम स्टाइल के अलावा फ्यूजन डांस का तड़का के साथ हिन्दी व ओल्ड सॉन्ग रीमिक्स गानों की धूम रहेगी। कुछ नया करने के लिए इस बार गरबा में थीम बेस्ड डांस का तड़का लगाने की तैयारी की जा रही है। नौ दिनों तक मां दुर्गा की अराधना के दौरान होने वाले गरबा में नई – नई स्टाइल देखने को मिलेगी।


कपल डांस से जमेगा रंग


शहर में गरबा के बढ़ते ट्रेड के साथ इस बार समाज की ओर से आयोजित गरबा उत्सव में कपल गरबा डांस का रंग भी जमेगा।


नए पुराने और वेस्टर्न गीतों के मिक्स पर डांडिया-


इस बार नए और पुराने रीमिक्स गीतों को मैच करते हुए गीत गरबा पांडाल में गूंजेंगे। इस बार गीतो का कलेक्शन बाजार में आ चुका है, इसको लेकर कई गु्रप अपने हिसाब से गाने मैच कर गरबा उत्सव के लिए डांस तैयार कर रहे हैं।


प्ले बेक सिंगर महेश बताते है कि इस बार डिमांड फिल्मी गीतो की ज्यादा है उनमें भी वेस्टर्न सांग ये गाने गरबा की बीट पर तैयार किए गए है। अब गानो में भी मॉड्यूलेशन होने लगा है।