टॉप-100 में कोटा कोचिंग से 40 स्टूडेंट, बजे खुशियों के ढोल
कोटा @ पत्रिका. नीट यूजी 2023 में टॉप 100 में कोटा कोचिंग का दबदबा कायम रहा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोटा कोचिंग संस्थान के 40 विद्यार्थियों ने टॉप-100 में जगह बनाई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अच्छे परिणाम रहने पर कोटा कोचिंग नगरी में खुशियों का माहौल रहा। सादे समारोह में कोचिंग संस्थानों में चयनित विद्यार्थियों का कोचिंग निदेशकों ने फूलमाला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया।