25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

बड़ी खबर: लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में चिकित्सा विभाग की बड़ी चूक, कर्मचारी को नौकरी से हटाया

lok sabha speaker protocol: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 21 जुलाई को कोटा प्रवास के दौरान प्रोटोकॉल में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 27, 2019

कोटा . लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) के 21 जुलाई को कोटा प्रवास के दौरान प्रोटोकॉल में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ( Negligence in lok sabha speaker protocol ) मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। हुआ यूं कि सीएमएचओ ऑफिस ( CMHO Office ) से लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में लगाई गई 108 एम्बुलेंस ( 108 Ambulance ) समय पर नहीं पहुंची। आनन-फानन में एमबीएस प्रशासन ने चिकित्सकों टीम के साथ ओमनी एम्बुलेंस को स्टेशन भेजा गया। प्रोटोकॉल में 108 एम्बुलेंस देरी से भेजने के मामले लापरवाही मानते हुए एमबीएस अधीक्षक ने सीएमएचओ को पत्र जारी कर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। चिकित्सा विभाग ने 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाली कम्पनी जीडीकेएमआरआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कम्पनी ने एम्बुलेंस कर्मचारी को सेवा से हटा दिया।

Read More: बड़ी खबर: राजस्थान में 6.22 लाख किसानों को नहीं मिला फसली ऋण, सहकारी बैंकों ने हवा में उड़ाया कांग्रेस सरकार का आदेश

घर पहुंचने के बाद पहुंची
21 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष के कोटा प्रवास पर प्रोटोकॉल के तहत एमबीएस प्रशासन ( MBS Hospital ) की ओर से चिकित्सकों की टीम भेजनी थी। जबकि 108 एम्बुलेंस भेजने की व्यवस्था सीएमएचओ ऑफिस को करनी थी। एमबीएस प्रशासन ने 18 जुलाई को सीएमएचओ को पत्र भेजकर 21 जुलाई को प्रात: 2 बजे 108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने को कहा था। 21 जुलाई को एमबीएस अस्पताल में प्रात: 2 बजे चिकित्सकों की टीम पहुंची और 108 एम्बुलेंस का इंतजार करती रही, 3 बजे तक 108 एम्बुलेंस के नहीं आने पर आनन-फानन में एमबीएस अस्पताल में मौजूद ओमनी एम्बुलेंस को लेकर चिकित्सकों की टीम प्रोटोकॉल के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। जब लोकसभा अध्यक्ष शक्ति नगर आवास पर पहुंचे, तब डेढ़ घंटे बाद सीएमएचओ विभाग से 108 एम्बुलेंस प्रोटोकॉल में शामिल हुई

Read More: कोटा में लगातार 10 घंटे से झमाझम बारिश, नदी-नाले उफने, स्कूल की दीवार ढही, सड़कें-कॉलोनियां बनी दरिया

21 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में चूक सामने आई है। चिकित्सा विभाग को 108 एम्बुलेंस उपलब्ध करवानी थी, लेकिन तीन बजे तक नहीं आई। सीएमएचओ कार्यालय से सम्पर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो हमने अस्पताल से ओमनी एम्बुलेंस भेजी। सीएमएचओ को संबंधित कम्पनी व कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा था।
डॉ. नवीन सक्सेना, अधीक्षक, एमबीएस अस्पताल

BIG News: पानी में मिल गया चम्बल को शुद्ध रखने का प्राचीन तरीका

लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में लगने वाली 108 एम्बुलेंस खराब हो गई थी। लापरवाही के मामले में कार्रवाई के लिए पत्र मिला था। इस पर 108 एम्बुलेंस संचालन करने वाली कम्पनी जेडीकेएमआरआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कम्पनी ने 108 एम्बुलेंस के कार्मिक को सेवा से हटा दिया है।
डॉ. बीएस तंवर, सीएमएचओ, कोटा