
कोटा .
शासन सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा आनंद कुमार के आने की पूर्व सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें साफ सुधरे वार्ड दिखाने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं माकूल कर रखी थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कई कमियों को निकाला और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को भी लताड लगाते हुए ठीक से कार्य करने के लिए कहा।
आनंद कुमार ने न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी मेडिसिन में भर्ती मरीजों को खाना नहीं दिए जाने पर उन्होंने सम्बंधित व्यक्ति को फटकार लगाई वहीं प्राचार्य व अधीक्षक से भी कहा कि ये व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जो मरीज भर्ती है उसे खाना समय पर मिलना चाहिए। उन्होंने रोगियों से बात की तो सामने आया कि वहां तैनात फिजीशियन डॉ.शिव चरण जेलिया बुखार के मरीजों का टेम्परेचर ही नहीं लेते। आनंद कुमार ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और कहा कि आप टेम्परेचर नहीं लोगे तो मरीज ठीक कैसे होगा। डॉक्टर्स ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब में आपकी बात से सेटिस्फाइड नहीं हूं।
उन्होंने किचन में कार्य करने वाले ठेकेदार को भी बुलाकर डाट लगाई और मरीजों को खाना देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिस मरीज को खाना नहीं दिया जा रहा था उसका मोबाइल नम्बर लिया और कहा कि में जयपुर जाने के बाद कॉल करके जानूंगा की खाना दिया या नहीं।
सोनोग्राफी के लिए 15 दिन की वेटिंग ठीक नहीं
उन्होंने निरीक्षण के दौरान रामगंजमंडी निवासी प्रेमचंद से पूछा की कैसे आए यहां। मरीज के पिता प्रेमचंद ने कहा कि दो तीन दिन से बच्चा विशाल पेट दर्ज से परेशान था। यहां दिखाने आए तो सोनोग्राफी की जांच लिख दी। जिसकी तारीख 18 नवम्बर दी गई थी। इतनी लम्बी तारीख देखकर उन्होंने पूछा की इतने दिन बाद सोनोग्राफी होगी तो इलाज कब शुरू होगा। मरीज विशाल के पिता भी कहते रहे की इस पर्चे पर कांई ना कांई दवाई तो मांड देता। कुमार ने इस अव्यवस्था पर भी प्राचार्य से कहा कि इस व्यवस्था को शीघ्र सुधारो।
Updated on:
03 Nov 2017 06:23 pm
Published on:
03 Nov 2017 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
