30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र के नियमों में हुआ बदलाव, सर्टिफिकेट बनवाने के लिए 21 दिन से ज्यादा देरी करने पर देनी होगी पेनल्टी

New Rules For Birth-Death Certificate: केन्द्र सरकार की अधिसूचना के बाद आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के आदेश पर कोटा की दोनों नगर निगमों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नए नियम लागू कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 21, 2025

Birth-Death Certificate Delay Penalty: राजस्थान में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर नियमों में हुए बदलाव को कोटा की दोनों नगर निगमों की ओर से लागू कर दिया गया है। ऐसे में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने में देरी करने पर अब पेनल्टी देनी होगी।

केन्द्र सरकार की अधिसूचना के बाद आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के आदेश पर कोटा की दोनों नगर निगमों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नए नियम लागू कर दिए हैं।

ये किए बदलाव

जन्म-मृत्यु की सूचना 21 से 30 दिन में रजिस्ट्रार को देने पर 1 रुपए की जगह 20 रुपए विलंब शुल्क देय होगा। एक माह से एक वर्ष के भीतर 50 रुपए और एक वर्ष बाद 100 रुपए विलंब शुल्क देय होगा। पहले साल में 2 रुपए के स्थान पर 20 रुपए शुल्क होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दूसरे राज्यों के वाहन चलाने पर देना होगा TAX, RTO ने जारी किया नोटिस, नहीं तो धारा 13 और 13-ए के तहत होगी कार्रवाई

जन्म-मृत्यु के विलंबित रजिस्ट्रीकरण में नोटरी सत्यापन को समाप्त किया गया है। इसके अलावा चिकित्सा संस्थाओं की ओर से जन्म-मृत्यु पंजीयन में 21 दिवस से अधिक देरी किए जाने पर अथवा सूचना समय पर नहीं देने पर पूर्व में 50 रुपए की जगह अब 250 और अधिकतम 1000 रुपए की पेनल्टी लगेगी।