
खुश खबरी: अब कोटा के समाचार पत्र वितरकों को मिलेंगे फ्लैट्स
कोटा. कोटा के समाचार पत्र वितरक ( News paper Distributors ) बंधुओं को उनके अपने घर मिलेंगे। राजस्थान पत्रिका ( Rajasthan Patrika) की पहल पर सोमवार को आयोजित बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। यह आवास जन आवास योजना ( jan awas Yojana ) के तहत होंगे, जो शहर के विभिन्न इलाकों में बनने वाली बहुमंजिला इमारतों में बनाए जाएंगे।
Read More: कोटा में दिनदहाड़े बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक को मारी गोली, घायल सड़क पर गिरा तो चाकू भी मारे
बैठक को कोटा न्यूज पेपर एजेन्ट एसोसिएशन ( News Paper Agent Association ) के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, महामंत्री अब्दुल सत्तार, संरक्षक ऋषिकुमार अटवाल, संयोजक नरेन्द्र सिंह परिहार समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी का कहना था कि समाचार पत्र वितरक हर मौसम और विपरीत परिस्थितियों में भी अखबार लोगों के घर पहुंचाने का काम करते हैं। अनेक वितरक साथी किराए के मकानों में रह रहे हैं। वे काफी परेशान हैं। ऐसे में सरकार की योजना का लाभ उन्हें मिलना चाहिए।
पत्रिका इसकी पहल करे। बैठक में तय किया गया कि सभी साथियों को शहर के विभिन्न इलाकों में जन आवास योजना के तहत बनने वाले मकान रियायती दर पर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं। पत्रिका इसकी अगुवाई करे। इसके बाद तय किया गया कि जो भी साथी शहर के जिस भी इलाके में मकान [फ्लैट] लेना चाहेगा, उसे नजदीकी इलाके में ही फ्लैट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसमें पत्रिका संबंधित बिल्डर से बात कर अधिकतम रियायत भी दिलाने का प्रयास करेगा। इनके कल्याण के लिए प्रयास करते रहेंगे।
बैठक में उपमहामंत्री आतिफ खान, उपाध्यक्ष सैयद भाई, मनीष मलिया, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गौतम, सचिव मुकेश गुप्ता, सलाहकार मंत्री जयेश दुबे, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार रावत, संगठन मंत्री भवानी शंकर गर्ग, गजेन्द्र [नंद], दिनेश सरसिया, प्रचार प्रसार मंत्री सोनू सिंगौर, दुर्गा, हरीश, यशपाल मेहता एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।
Published on:
24 Sept 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
