कोटा. टेरर लिंक से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने कोटा जिले में दो थाना क्षेत्रों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों के यहां छापामार कार्रवाई की है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ के बाद मौके से मोबाइल व संदिग्ध सामग्री जब्त की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेरर लिंक के इनपुट पर दिल्ली की टीम तडक़े 4 बजे करीब कोटा पहुंची। शहर पुलिस ने टीम को पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराया। टीम ने कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बापू कॉलोनी में तडक़े 4 से 5 बजे के बीच कार्रवाई की। वाजिद अली के घर छापा मारकर उसे डिटेन किया। वहीं टीदम ने दूसरी कार्रवाई ग्रामीण इलाके के कैथून थाना क्षेत्र में मवासा रोड पर पर की। वहां भी छापा मारकर संदिग्ध व्यक्ति मुबारक अली को डिटेन कर ले गई। टीम उससे भी पूछताछ करेगी। उधर शहर एपी शरद चौधरी ने भी एनआईए की टीम के कोटा में दो जगह कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने उनसे जाप्ता मांगा था। टीम को जाप्ता उपलब्ध कराया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी एनआईए की टीम विज्ञान नगर थाना क्षेत्र, सांगोद, रामपुरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चुकी है।