30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेशगंज लिफ्ट परियोजना में पानी नहींं आने से किसान चिंतित,फसल सूखने की कगार पर

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Mar 04, 2020

गणेशगंज लिफ्ट परियोजना में पानी नहींं आने से किसान चिंतित,फसल सूखने की कगार पर

गणेशगंज लिफ्ट परियोजना में पानी नहींं आने से किसान चिंतित,फसल सूखने की कगार पर

कोटा. दाईं मुख्य नहर की गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना में नहरी पानी नहीं पहुंचने से करीब 3500 हैक्टेयर फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसान फसल को बचाने के लिए सीएडी अधिकारियों के चक्कर लगाने को विवश है। बुधवार को किसानों ने संभागीय आयुक्त से भेंटकर इस लिफ्ट सिंचाई परियोजना में पानी पहुंचाने की मांग की है।

राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों को पछाड़ रही है लाड़लियां

गणेशगंज लिफ्ट परियोजना समिति के अध्यक्ष बुद्धराज मीणा, सूरज मीणा, अशोक, ओमप्रकाश चौबदार, गिरिराज यादव, बबलू शर्मा ने पत्रिका कार्यालय आकर बताया कि पानी के अभाव में लहलहाती फसलें सूखने की कगार पर है। श्रीपुरा, कांकरा, आयान, प्रेमपुरा, आयानी, गणेशगंज, चांदा के खेतों में पानी देने वाली लिफ्ट परियोजना बंद पड़ी है। अभियंताओं को इस बारे में कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अन्य माइनरों का जल प्रवाह बंद कर गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना में जल प्रवाह चालू किया जाए।