10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने और हाड़ौती की कला-संस्कृति से रू-ब-रू होने आ रहे North East से Students

कोटा. राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्यों के बीच की दूरियां खत्म करने में जुटी है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 07, 2018

Student

कोटा .

राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राज्यों के बीच की दूरियां खत्म करने में जुटी है। इसके लिए नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट का 32 सदस्यी दल को कोटा आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थियों का दल तीन दिन कोटा में रहकर हाड़ौती की कला व संस्कृति से रु-ब-रु होंगे।

Read More: डॉक्टर-इंजीनियर बनने का ख्वाब लेकर कोटा आने वाले 1.25 लाख स्टूडेंट्स भगवान भरोसे, 85% Hostel उड़ा रहे गाइड लाइन की धज्जियां

एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश गुर्जर ने बताया कि यह आयोजन संगठन के अन्तर्राज्य छात्र जीवन दर्शन यात्रा (सील) के तहत किया जा रहा है। विद्यार्थियों का दल 10 जनवरी को कोटा पहुंचेगा, जो तीन दिन यहां रहकर संभाग के पर्यटन व दर्शनीय स्थलों के साथ शिक्षण व्यवस्था से रु-ब-रु होगा। इस दौरान आत्मीयता व अपनेपन से भरे कई कार्यक्रम किए जाएंगे। नार्थ ईस्ट दल में (असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैण्ड, अरुणाचल) के विद्यार्थी शामिल हैं।

11 जनवरी को नागरिक अभिनंदन
यह दल 11 जनवरी को सुबह 9 बजे बूंदी भ्रमण के लिए पहुंचेगा। यहां मोती महल, सुखमहल, चौरासी खम्भों की छतरी की जानकारी लेंगे। शाम 5.30 बजे एलन के सत्यार्थ भवन में आयोजित नागरिक अभिनंद कार्यक्रम में शामिल होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला, मुख्य वक्ता एबीवीपी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्रीनिवास, विशिष्ठ अतिथि महापौर महेश विजय, अध्यक्षता गोविन्द माहेश्वरी करेंगे। यह दल 12 जनवरी को वापस नार्थ ईस्ट के लिए रवाना होंगे।

Read More: रखवालों की नाक के नीचे बेखौफ बिक रहा मौत का सामान, फिर भी आंखे मूंद बैठा पुलिस प्रशासन

कोटा विश्वविद्यालय में होगा स्वागत
विद्यार्थियों का दल बुधवार सुबह 6.30 बजे कोटा जंक्शन पहुंचेगा, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। सुबह 11 बजे कोटा विश्वविद्यालय में वेलकम कार्यक्रम होगा। इसके बाद नार्थ ईस्ट के प्रतिनिधि विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। दोपहर 2.30 बजे गढ़ पैलेस, किशोरसागर तालाब, सेवन वंडर का भ्रमण करेंगे। संगठन मंत्री गुर्जर ने बताया कि कोटा के 16 परिवारों के घरों में इनके रुकने का इंतजाम किया है। दल के दो-दो सदस्य इन परिवारों के साथ रहेंगे ताकि वे यहां के रहन-सहन, तौर तरीके सीख सकें।