1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड व डीएलडी अभ्यर्थियों को मिलेंगे अवकाश

दो चरणों में होगा इंटर्नशिप कार्यक्रम 2 जुलाई से होंगे विद्यालय आवंटित

2 min read
Google source verification
B.ED and D.L.ED

B.ED and D.L.ED

कोटा . बीएड व डीएलडी प्रशिक्षणार्थियों के लिए खुशखबर है। उन्हें इंटरर्नशिप के दौरान पहली बार अवकाश दिया जाएगा। प्रथम वर्ष के लिए दो दिन व द्वितीय वर्ष के लिए सात दिन का अवकाश मिलेगा। अवकाश की गणना कुल कार्य दिवस में नहीं की जाएगी। राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग प्रारंभिक शिक्षा अनुभाग की ओर से जारी गाइड लाइन में यह जानकारी दी गई है।

Breaking News: बारां में लाखों की चोरी, आरी लेकर मकान में घुसे नकाबपोश, सोना-चांदी के जेवर लूट घर में फैला गए खून


शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त इंटर्नशिप सचिव देवलाल गोचर ने बताया कि इस बार इंटर्नशिप कार्यक्रम दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में डीएलएड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त प्रशिक्षणार्थी व बीएड द्वितीय वर्ष के आधे विद्यालयों के प्रशिक्षार्थी को प्रथम चरण के लिए चयनित किया जाएगा। इनको 9 से 31 जुलाई तक राजकीय विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।

Read More: चौंकाने वाला खुलासा: फर्जी मंत्री की मेहमान नवाजी में जुटा थर्मल प्रशासन, पुलिस पहुंची तो खिड़की से कूद भागा फर्जी मंत्री

पहले आओ, पहले पाओ
प्रशिक्षणार्थियों को 15 जून की रिक्त पदों की स्थिति शाला दर्पण व दर्शन पोर्टल के अनुसार समस्त विद्यालयों की लॉगइन आईडी पर उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाएगी। अभ्यर्थी महाविद्यालयों में 10 विद्यालय प्राथमिकता के क्रम में चयन करेंगे। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर विद्यालय आवंटन मॉडयूल के माध्यम से किए जाएंगे।

Read More:जेईई मैन की रैंकिंग के मापदण्डों पर उठे सवाल

द्वितीय चरण 7 से
द्वितीय चरण में 7 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक डीएलएड व बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी व बीएड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शेष प्रशिक्षणार्थी जिनको बीएड महाविद्यालयों को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। कोटा जिले में 28 कॉलेज हैं। इनमें 6 हजार विद्यार्थी इंटर्नशिप प्रक्रिया में शामिल होंगे।

Shab-E-Qadr Special: बड़े नसीबों से मिली है शब-ए-कद्र, जुट जाएं जिक्र-ए-इलाही में, खुदा बख्श देगा जहन्नुम की आग से