10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपाइयों की धक्का-मुक्की ने ली रिटायर्ड टीचर की जान, चेहरा चमकाने की कोशिश में हुआ हादसा

प्रदेश अध्यक्ष के सामने चेहरा चमकाने की कोशिश में भाजपाइयों ने धक्कामुक्की कर दी। जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई। 

2 min read
Google source verification
Death of elder, BJP, Rajasthan BJP, Ashok Parnami, BJP State Presidents, BJP Rajasthan Presidents, Bundi BJP, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

Old man dies in BJP Rajasthan President program

प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को चेहरा दिखाने की ऐसी होड़ मची कि भाजपाई आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे को धक्के देकर आगे निकलने की कोशिश करने लगे। भीड़ में खड़े रिटायर्ड टीचर इस धक्का मुक्की का शिकार होकर नाली में गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बावजूद भाजपा का स्वागत जलसा चलता रहा, लेकिन पुलिस के जरूर पसीने छूट गए। गनीमत यह रही कि मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।







एक दिवसीय दौरे पर बूंदी आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के स्वागत में उमड़ी भीड़ के बीच एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध परनामी को माला पहनाने आए थे। वृद्ध की मौत होने की सूचना ने समूचे पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया। श्रंग मंडल अध्यक्ष मुकेश श्रंगी ने बताया कि धाभाइयों का चौक निवासी 86 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक रतनलाल श्रंगी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का स्वागत करने के लिए रतनबुर्ज के पास खड़े थे। जब प्रदेशाध्यक्ष का काफिला रतनबुर्ज पहुंचा तो प्रदेश अध्यक्ष को चेहरा दिखाने की कोशिश में जुटे भाजपाइयों ने एक दूसरे से आगे निकलने के लिए धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

Read More: सिपाहियों ने शराब के ठेके पर मचाया हंगामा, लोगों ने उतारा नशा

धक्का-मुक्की में गिरकर हुई मौत

रतनबुर्ज के पास खड़े 86 वर्षीय बुजुर्ग चेहरा चमकाने की कोशिश में जुटे भाजपाइयों की धक्कामुक्की का शिकार हो गए और सड़क किनारे बनी नाली में घुटनों के बल गिर पड़े। अध्यक्ष के स्वागत में भिड़ रहे भाजपाइयों ने उन्हें उठाने की भी जरूरत नहीं समझी। जब अध्यक्ष का काफिला रतनबुर्ज से गुजर गया तब भीड़ छंटी और आसपास के लोगों ने उन्हें नाली में गिरा देखकर बाहर निकाला। आनन-फानन में लोग ऑटो में बिठाकर जिला अस्पताल भी ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More: अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, कम होगा जेब पर बोझ

पुलिस के छूटे पसीने

भाजपाइयों की धक्का-मुक्की में बुजुर्ग की मौत की खबर लगते ही बूंदी पुलिस के पसीने छूट गए। आनन-फानन में पुलिस के आला अफसर जिला अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। गनीमत यह रही कि मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने तक से इनकार कर दिया। जिससे बाद शव परिजनों को सौंप पुलिस ने राहत की सांस ली।

Read More: सुपर हाईटेक हुई कोटा पुलिस, राजस्थान में पहली बार होगा क्लाउड कंप्यूटिंग सिक्योरिटी का इस्तेमाल

चंद्रशेखर आज कोटा में सकेंगे संगठन के पेंच

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर सोमवार को कोटा शहर एवं देहात जिला इकाइयों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिला महामंत्री अरविन्द सिसोदिया ने बताया कि कोटा, बूंदी के भाजपा के जिला संगठन प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचारिया, जिला प्रभारी मंत्री प्रभुलाल सैनी, सांसद ओम बिरला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, भाजपा देहात के संगठन प्रभारी मदन राठौर, शहर अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय एवं देहात अध्यक्ष जयवीरसिंह व विधायक भी भाग लेंगे।