10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदहाल व्यवस्थाएं-लाचार खिलाड़ीः कंकड़ियों के साथ की कबड्डी, झाड़ियों में फंसी सॉफ्ट बॉल

जिलास्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं अव्यवस्था की भेंट चढ़ गईं। जिम्मेदारों ने मैदान साफ कराने तक की जरूरत नहीं समझी। जिससे खिलाड़ी खूब चोटिल हुए

2 min read
Google source verification
District Level Schools Game,  Play Ground In Kota, Kabaddi, Soft Ball Match, Desecrated Game Arrangements, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News, बदहाल खेल व्यवस्था, जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूंद प्रतियोगिता,

District level schools game organize on poor Ground

हू-तू-तू करते खिलाड़ी प्रतिद्वंदियों के दांव-पेंच से कम मैदान पर बिखरी पड़ी कंकड़ियों से पूरे मैच के दौरान कबड्डी करते रहे। वहीं दूसरी ओर फील्डिंग कर रहे होनहार खिलाड़ियों को पिच पर चौका या सिक्सर लगाने से ज्यादा सॉफ्ट बॉल के झाड़ियों में फंसने की चिंता सताती रही। जब भी बॉल बाउंड्री पार जाती ग्राउंड पर लगी झा़ड़ियों में फंस जाती। जिसे निकालने वाला खिलाड़ी चोटिल हुए बिना वापस नहीं लौटता। हम किसी गली-कूंचे के खिलाड़ियों के खेल का आंखों देखा हाल नहीं बता रहे, बल्कि यह अराजकता खेल सुविधाएं चाक-चौबंद करने का दावे के बीच कोटा में शुरू हुई जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाई दी। जो 4 सितंबर तक चलेगी।







Read More: सेवन वंडर्स और KST की बढ़ी दीवानगी, कोटा की मोस्ट विजिटिंग टूरिस्ट प्लेस बनी दोनों जगहें

कंकड़ों पर कबड्डी

मानपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में उबड़-खाबड़-कंकरीले परिसर में ही कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है। मैच के दौरान खिलाड़ी विजय कंकरीट की वजह से गिर गया, उसके हाथ में चोट आई। अंदरूनी चोट के चलते उसे बाद में निजी अस्पताल भी भिजवाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि शर्मा ने बताया कि जिस समय उन्हें प्रतियोगिता करवाने के आदेश मिले, मैदान की स्थिति इससे भी बदतर थी। किसी तरह लोगों का जोड़कर मैदान में मिट्टी डलवाई लेकिन मिट्टी में भी कंकरीट आ गई।

Read More: राजस्थान को तलाशने के बाद भी नहीं मिल रहे भावी इंजीनियर

कंटीली झाडि़यों बीच साफ्ट बॉल

वॉकेशनल स्कूल मैदान के एक हिस्से में सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मैदान में करीब डेढ़ फीट घांस और कंटीली झाडि़यां उगी हैं। कुछ सफाई कराकर यह स्पर्धा कराई जा रही। लेकिन खिलाडि़यों ने बताया कि उन्हें हमेशा जहरीले कीटों का खतरा सताता रहता है। वैसे यहां फुटबॉल प्रतियोगिता होनी थी लेकिन मैदान बदहाल होने से यह उम्मेदसिंह स्टेडियम में हो रही।

Read More: अच्छी खबरः मुकुंदरा को आबाद करने के लिए एनटीसीए ने भी दी हरी झंडी

ग्रामीणों के जिम्मे खाने-पीने का इंतजाम

मानपुरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाडि़यों के भोजन-पानी की व्यवस्था का जिम्मा ग्रामवासियों ने उठा रखा है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जब से प्रतियोगिताएं शुरू हुई हैं तब से गांव के लोग अपने आप आकर खिलाडि़यों व कोचों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं