
कोटा.
कोटा डिवीजनल नेत्र सोसायटी (केडीओएस) की ओर से रविवार रात छावनी स्थित एक निजी होटल में सीएमई आयोजित हुई। इसमें मोतियाबिन्द रोगियों में अंधता निवारण एवं नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्यों के लिए वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. जे.एम. अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।
केडीओएस के अध्यक्ष डॉ. सुरेश पाण्डेय, सचिव डॉ. विशाल स्नेही ने बताया कि सीएमई कार्यक्रम के चैयरपर्सन डॉ.के.के. कंजोलिया, डॉ.महेश पंजाबी, डॉ. जे.एम. अग्रवाल, डॉ. अशोक मीणा, डॉ. संजय गुप्ता थे। सीएमई में जयपुर के डॉ. धर्मवीर सिंह एवं डॉ. विशाल अग्रवाल ने नेत्र चिकित्सा विज्ञान में हो रहे अत्याधुनिक तकनीकों की पावर पाइंट के माध्यम से जानकारी दी। कॉर्निया विशेषज्ञ डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब एक कॉर्निया के माध्यम से तीन दृष्टिहीन रोगियों को दृष्टि मिल सकती है।
Read More: कोटा में MNC कम्पनी के इंजीनियर्स ने की अनूठी शादी
जयपुर के रेटिना सर्जन डॉ. अभिषेक कोठारी ने डायबिटिज ब्लड प्रेशर एवं अन्य बीमारियों से आंख के पर्दे में दुष्प्रभाव के बारे में ऑफ्थेलमिक क्विज के माध्यम से जानकारी साझा की। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. विदुषी पाण्डेय ने चिकित्सा जगत के बदलते परिवेश एवं चिकित्सक मरीज के संबंधों को प्रगाढ़ करने के बारे में बताया। सीएमई में डॉ. शैलेन्द्र बिरला, नेत्र सर्जन डॉ. मीनल गुप्ता, केडीओएस की उपाध्यक्ष डॉ. जयश्री सिंह, आदि मौजूद रहे।
शिविर में 337 यूनिट रक्त एकत्र
कोटा. खड़े गणेशजी मंदिर परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक मुरली भंडाणा ने बताया कि हजारीलाल भंडाणा की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में कुल 337 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में विक्रम भंडाणा, जग्गू गुर्जर, सुरेश गुर्जर, समस्त टीम व लॉयंस क्लब कोटा एवं लॉयनेस क्लब कोटा चन्दा बरवाडिया का विशेष सहयोग रहा।
Published on:
23 Jan 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
