
One of Gandhi Sagar and two gates of RPS dam opened
कोटा/ रावतभाटा. मध्यप्रदेश से लगातार पानी की आवक होने से चम्बल के चारों बांधों से मंगलवार को भी पानी की निकासी जारी रही। गांधी सागर बांध से छोड़े जा रहे पानी की आवक कम होने पर सुबह 10 बजे एक गेट बन्द कर दिया। जिसके बाद बांध का सिर्फ एक गेट खोल कर निकासी की जा रही है। इसके चलते राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे तक गांधी सागर बांध में पानी की आवक मात्र 19 हजार 161 क्यूसेक हो रही है। जबकि एक गेट से 18 हजार 83 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। राणाप्रताप सागर बांध में पानी की कुल आवक 21 हजार 926 क्यूसेक हो रही है। जबकि बांध का एक क्रेश गेट खोल कर 33 हजार 784 क्यूसेक पानी की निकासी की रही है। राणा प्रताप सागर बांध का जल स्तर 1157.13 फीट व गांधी सागर बांध का जलस्तर 1310.04 फीट है।
इधर, जवाहर सागर बांध में 34 हजार 476 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। बांध का जलस्तर 976.30 फीट बना हुआ था। जबकि बांध से 25 हजार 211 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। वहीं पन बिजलीघर से 11 हजार 767 क्यूसेक पानी की निकासी करके विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। इसी प्रकार कोटा बैराज बांध से सुबह 6 गेट खोलकर 70 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। शाम 7 बजे तक 3 गेट खोलकर 41 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध का जलस्तर 850.20 फीट पर था।
Published on:
24 Sept 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
