
Vardhman Mahaveer Open University: ऑनलाइन दीक्षांत समारोह 24 को,स्वर्ण पदक मिलेंगे
कुलाधिपति स्वर्ण पदक 2, स्वर्ण पदक 66 को मिलेगा, 37308 डिग्रियां बंटेगी
कोटा. वद्र्धमान महावीर खुला विवि कोटा का 14वां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। लम्बे अन्तराल के बाद विवि परिसर में ही यह आयोजन होगा। समारोह को लेकर विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
वीएमओयू के कुलपति प्रो. आर.एल. गोदारा ने बताया कि समारोह में दिसम्बर-2019 की एमएईडी की परीक्षा में नरेन्द्र कुमार सैनी व जून 2020 की एमएईजी की परीक्षा में कोमल सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 66 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। कुल 37308 विद्यार्थियों को उपाधियां बांटी जाएगी।
यह होंगे अतिथि
समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहेंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव होंगे। दीक्षांत भाषण रक्षा अनुसंधान व विकास विभाग के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी देंगे।
डिग्रियों के फीचर में होगा बदलाव
कोटा. राज्यपाल के आदेश के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। विद्यार्थियों की डिग्रियों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए फीचर में बदलाव किया जा रहा है। पहले डिग्रियों में 5 से 6 फीचर होते थे। ऐसे में अब बदलकर 21 फीचर किए जा रहे है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इससे डिग्रियों के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। कई डिग्रियों में क्यूआर कोड भी स्कैन रहेगा। इससे आसानी से डिग्रियों की पहचान हो सकेगी।
यह मिलेगी उपाधियां
पीएचडी- 11
स्नातकोत्तर कार्यक्रम-20228
स्नातक कार्यक्रम- 12303
स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम- 1891
डिप्लोमा कार्यक्रम- 2875
विद्यापीठ में ऐसे मिलेगी उपाधियां
मानविकी और समाज विज्ञान विद्यापीठ
कुल 24255
विज्ञान एवं तकनीकी विद्यापीठ
कुल 4230
सतत शिक्षा विद्यापीठ
कुल 6662
वाणिज्य एवं प्रबंध विद्यापीठ
कुल 607
शिक्षा विद्यापीठ
कुल 1354
Published on:
16 Feb 2022 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
