
फोन पर ऑनलाइन लोन पास करने के नाम पर ठगे 9151 रुपए
कोटा. अनंतपुरा पुलिस ने बुधवार को ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगे गए 9151 रुपए कानूनी प्रकिया अपनाते हुए पीडि़त के खाते में रिफंड करवाए। पुलिस ने बताया कि 14 फरवरी को शिवपुरा निवासी किशन सुमन ने अनंतपुरा पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 11 फरवरी को उसने मोबाइल पर लोन दिलवाने का फोन आया और उसने 30 हजार रुपए के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे ढाई हजार रुपए व फिर एनओसी के नाम पर 6651 रुपए ले लिए। इसके बाद उसने जीएसटी के आठ हजार रुपए की ओर मांग की। मामले की जानकारी लगने पर कांस्टेबल दिनेश चौधरी ने तत्परता दिखाई। जब उन्होंने ऑनलाइन डिटेल देखी, तो प्रथम दृष्टया ही ठगी का मामला मिला। इस पर परिवारी के बैंक खाते से गए 9151 रुपए कानूनी प्रकिया से वापस खाते में मंगवाए गए।
पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण
चेचट. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बुधवार को चेचट पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस थाने के रिकॉर्ड रूम, मालखाने, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात , बेरिक, वायरलैस, महिला डेस्क, मैस एवं क्राइम रिकॉर्ड का अवलोकन कर व्यवस्थाएं जांची। पुलिस अधीक्षक थाने की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने भवन के रखरखाव , निर्माण कार्य की प्रशंसा की। पुलिस जवानो की समस्याएं सुनी तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए जवानों का हौसला बढ़ाया।
Published on:
19 Feb 2020 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
