शहर पुलिस ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बापूनगर बावरी बस्ती की घेराबंदी कर दो चरणों में कार्डन सर्च की कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध शराब, हथियार बरामद किए हैं।
बापू नगर बावरी बस्ती
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रसाह के तहत पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी के नेतृत्व में कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, नांता थानाधिकारी नवलकिशोर, नयापुरा थानाधिकारी संतोष चंद्रावत की अगुवाई में बापू नगर बावरी बस्ती में संघन घेराबंदी कर 36 बदमाशों को हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, स्थाई वारंटी एवं विभिन्न अधिनियमों का उल्लघंन करवे वालों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ अन्य मामले उजागर होने की सम्भावना है।
14 बाइकें, 17 मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 बाइकें, 17 मोबाइल बरामद हुए है जो चोरी या झपटामारी कर लाए लग रहे है। आरोपियों के कब्जे से बरामद बाइकों व मोबाइलों की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी हथकड़ शराब, अवैध हथियार चाकू, छुरें बरामद कर 4 अवैध हथियार, 3 अवैध देशी हथकड़ शराब व 1 अवैध देशी शराब का मुकदमा दर्ज अनुसंधान किया जा रहा है।