29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar Crime…युवक की मौत से उपजा आक्रोश, तीन कस्बे बंद रहे

झालरापाटन में पुलिस के आला अधिकारियों ने जमाए रखे डेरे

less than 1 minute read
Google source verification
Jhalawar Crime...युवक की मौत से उपजा आक्रोश, तीन कस्बे बंद रहे

Jhalawar Crime...युवक की मौत से उपजा आक्रोश, तीन कस्बे बंद रहे

झालावाड़. झालरापाटन. दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते हुए जानलेवा हमले में एक युवक की मौत के बाद जिलेभर में आक्रोश फैल गया है। मृतक युवक का बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। हत्याकाण्ड के विरोध में बुधवार को झालरापाटन, खानपुर व पनवाड़ कस्बा शांतिपूर्ण बंद रहे। हालांकि एहतियात के तौर पर जिलेभर में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। आला अधिकारियों ने घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी।
एक जुलाई को जानलेवा हमले में कृष्णा वाल्मिकी गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसकी मंगलवार को उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई थी। युवक की मौत की सूचना आने के बाद से यहां पर हालात संवेदनशील हो गए। झालरापाटन में जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। बुधवार सुबह से ही मृतक के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। शव यात्रा में बड़ी संख्या में समाज व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। शवयात्रा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी चल रहे थे। इस दौरान मार्ग में सभी मकानों की छतों पर हालात पर निगाह रखने व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात थे।