1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Path Sanclan: मिले कदम से कदम, मधुर स्वर लहरियों पर गूंजे जयकारेसेविकाओं ने दिया अनुशासन और शौर्य का परिचय

कोटा, राष्ट्र सेविका समिति वायव्य क्षेत्र राजस्थान के 15 दिवसीय प्रबोध शिक्षा वर्ग के तहत् शनिवार को पथ संचलन निकाला गया। संचलन के दौरान घोष की मधुर स्वरलहरियों पर सेविकाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही थीं। पूर्ण गणवेश पहने सेविकाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। संचलन के मार्ग में तोरण द्वार सजाए गए थे तो स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था। संचलन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे थे। जो भारत माता के जयकारों से आसमान को गुंजायमान कर रहे थे। आणक, प्रणव, वंशी और शंख से सजा घोष दल आकर्षण का केन्द्र था। तरूण सेविकाओं के द्वारा हाथों में थामा गुरु पद पर प्रतिष्ठित पवित्र भगवा ध्वज परंपरा का परिचय करा रहा था। पथ संचलन के दौरान सेविकाओं ने अनुशासन के साथ शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 01, 2025

पथ संचलन में शामिल नारी श​क्ति

पथ संचलन में शामिल नारी श​क्ति

पथ संचलन में शामिल नारी श​क्ति

पथ संचलन में शामिल नारी श​क्ति

पथ संचलन में शामिल नारी श​क्ति