9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पटवारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी कोटा देहात इकाई ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बारां जिले के अटरू तहसील के अंता हल्का पटवारी जगदीश चंद को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
पटवारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पटवारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कोटा. एसीबी कोटा देहात इकाई ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बारां जिले के अटरू तहसील के अंता हल्का पटवारी जगदीश चंद को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने उक्त राशि चरागाह भूमि पर पेड़ काटने की झूठी शिकायत कर नौकरी खराब करने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी।


एसीबी के कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा ने बताया कि एसीबी कोटा देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि सिवायचक भूमि चारागाह में पेड़ काटने की झूठी शिकायत पर नौकरी खराब करने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पटवारी जगदीश चंद 25 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

इस पर एसीबी कोटा ग्रामीण इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज मीणा मय टीम ने ट्रेप कार्रवाई की। टीम ने पटवारी गंदोलिया निवासी जगदीश चंद को परिवादी से 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि आरोपी ने 8 जुलाई को परिवादी के भाई से 5 हजार रुपए लिए थे। प्रकरण में अटरू तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है।


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग