31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: मछली पकडऩे जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर धोया, पुलिस पर कि‍या पथराव

किशनगंज में बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते बेहद सतर्क ग्रामीणों के हत्थे दो गांवों में शनिवार को 10 जने चढ़ गए। ग्रामीणों ने इनकी जमकर धुनाई की।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

May 19, 2018

attack on police

BIG NEWS: मछली पकडऩे जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर धोया, पुलिस पर कि‍या पथराव

किशनगंज (बारां). क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते बेहद सतर्क ग्रामीणों के हत्थे दो गांवों में शनिवार को 10 जने चढ़ गए। ग्रामीणों ने इनकी जमकर धुनाई की। इस दौरान पुलिस को सूचना के बाद पर्याप्त सिपाही न आने से भड़के एक गांव में ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर भी पथराव कर दिया।

OMG! कोटा के लोगों को घरों से बाहर निकलने में लगा डर, दहलीज पर बिछा मौत का जाल

आकोदिया में शनिवार को दुपहिया वाहनों से जा रहे आठ-दस जनों को एक साथ देखकर ग्रामीणों ने चोर समझ पीछा किया। बाइक सवार भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ धुनाई कर दी। उधर, आकोदिया से भागकर गोबरचा की ओर पहुंचे आठ लोगों को भी वहां ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान दो भाग निकले, शेष छह संदिग्धों की ग्रामीणों ने धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सूचित किया।

Big News: लड़की ढूंढने यूपी से बारां आए लोगों को ग्रामीणों ने समझा चोर, कार को लगा दी आग

पुलिस आकोदिया से चारों संदिग्धों थाने ले गई। उधर, गोबरचा में छह लोगों को लेने के लिए मात्र दो कांस्टेबल पहुंचे। इससे ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संदिग्धों को सौंपने से मना कर दिया। बाद में पुलिस जीप पहुंची तो भड़के ग्रामीणों ने उस पर भी जाते वक्त पथराव कर दिया। पुलिस जीप के निकलने के बाद यहां का माहौल शान्त हुआ।

Read More:Pics: कोटा में इमानुअल संस्थान के दो हॉस्टल सीज, 79 बच्चों को कराया आजाद...देखिए तस्वीरों में

इधर, गुरुवार रात कस्बे के पुरानी तहसील इलाके में हथियारबन्द चोर घुस आए। कस्बेवासियों ने चोरों को खदेडा। इस दौरान कस्बेवासियों ने चोरों का एक किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान चोरों ने पीछा कर रहे लोगों को हथियार दिखाकर डराने की कोशिश भी की। वहीं कुछ दिनों पूर्व किशनगंज में हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दशहत है। शुक्रवार रात किशनगंज के समीपवर्ती भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव में उत्तर प्रदेश के नम्बरों के दो वाहन घूमते नजर आए। खौफ खाए ग्रामीणों ने रात भर पहरेदारी की। वहीं बांसथूनी गांव में घुसे चोर गिरोह को जाग होने पर ग्रामीणो ने खदेड़ा।