कोटा. गणेश चतुर्थी गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाई। लोगों ने व्रत पूजन व उपवास किए। मंदिरों में स्वर्ण रजत शृंगार के दर्शन करवाए गए। शोभायात्रा, ढोल नगाड़े, आतिशबाजी के साथ गणपति की स्थापना की गई। लड्डू, पेड़े, मेवा, मिष्ठान का भोग लगाया गया। भजन-कीर्तन,भंडारे व जागरण के आयोजन हुए। सर्किट हाउस के गणेशजी मंदिर में ११ तरह के १५ क्विं. मोदक व मिष्ठानों का भोग लगाया गया। शृंगार से पहले मंदिर में अभिषेक किया गया। गणेशपाल व खड़े गणेशजी मंदिर के बाहर मेलों के आयोजन हुए। गणेश चतुर्थी के साथ ही शहर में अनन्त उत्सव की धूम शुरू हो गई। विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई।