रमजान का पहला जुमा, देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी …देखिए तस्वीरें
कोटा. हाड़़ौती में रमजान के पहले जुमे पर शुक्रवार को विशेष इबादत व तकरीर का दौर चला। विभिन्न जिलों में स्थित मस्जिदों में अकीदतमंदों से रौनक रही। बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे। कई लोगों ने घरों में भी नमाज अदा की। अकीदतमंदों ने जुमे की नमाज की और अमन चैन की दुआ की। कोटा में विज्ञान नगर, छावनी, स्टेशन, घंटाघर समेत विभिन्न स्थानों व बारां, झालावाड़, रावतभाटा में भी मस्जिदों में जुमे पर बड़ी तादात में लोग पहुंचे और नमाज अदा की। कोटा में सूरजपोल स्थित मस्जिद नूरे इस्लामी में दूसरा जुमा अकीदत के साथ मनाया। देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी। अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कई जगहों पर मौलानाओं ने तकरीर की। पाटनपोल स्थित इमली वाली मस्जिद में हाफिज मोहम्मद जावेद रजा ने जुमे की नमाज अदा करवाई। छावनी में कारी इकबाल निजामी, वक्फ नगर मंे काजी इरशाद ने जुमे की नमाज अदा करवाई। लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जरूरतमंदों को राशन किटकोटा में आसफिया वेलफेयर सोसायटी की ओर से रमजान के पवित्र माह में राशन के किट वितरित किए गए। सोसायटी की ओर से आजाद शेरवानी ने बताया कि राशन किट के साथ राशि भी भेंट की गई। किट में परिवार के लिए करीब एक माह का राशन उपलब्ध करवाया गया। सदर अब्दुल रहमान कुरैशी ने बताया कि राशन सामग्री के किट सोसायटी ने घरों तक पहुंचाए।