
कोटा .
शिवपुुरा क्षेत्र में कल शाम को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार व एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि शिवपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को उसके छोटे भाई संदीप कपूर(19) की हत्या की रिपोर्ट दी थी, कि चौराहे पर एक बाल अपचारी ने उसके भाई की बाइक के कट मारा था। संदीप ने उसे टोका तो कुछ देर बाद बाल अपचारी अपने साथी शुभम तिवारी को लेकर आया। दोनों संदीप से झगडऩे लगे। इसी दौरान शुभम ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया था। वार घातक होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एएसपी अनंत कुमार व उप अधीक्षक राजेश मेश्राम के निर्देशन व थानाधिकारी रामकिशन के नेतृत्व में विशेष टीम ने अनुसंधान के बाद मुख्य आरोपित हनुमान बस्ती दादाबाड़ी निवासी शुभम तिवारी (19) को गिरफ्तार व एक अन्य नाबालिग को निरुद्ध कर लिया।
थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मृतक के परिजन उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। उसकी जांच की जा रही है।
सीआई ने बताया कि सीने पर चाकू का गहरा घाव होने से संदीप की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मां ने सुनी थी झगड़ा होने की बात
बड़े भाई राजेद्र ने बताया कि वारदात से कुछ समय पहले ही मां बाजार से लौटी थी। मां ने घर आकर बताया कि डीजे वाले की दुकान पर कुछ लोग चौराहे पर झगड़ा होने की बात कह रहे थे और एक उन्हें उकसा रहा था। हम समझ पाते, इससे पहले संदीप को चाकू मारने व उसकी मौत की खबर आ गई। बुधवार को जैसे ही संदीप का शव घर पहुंचा तो उसकी मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Updated on:
25 Oct 2017 10:43 pm
Published on:
25 Oct 2017 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
