
कुंदनपुर/ सांगोद.
कुंदनपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा। हालांकि इन्हें पकडऩे के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इनमें से एक ने पुलिसकर्मियों की तरफ देशी कटे से फायर भी किया। लेकिन पुलिस ने चारों बदमाशों को आखिरकार पकउ़ लिया। इस दौरान गिरने से एक पुलिस कर्मी का पैर टूट गया व एक बदमाश के भी चोट आई। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया शनिवार को मण्डाप गांव से सांगोद आ रहे पुलिस जवानों को कुंदनपुर बाजार में चार जने संदिग्ध नजर आए। पूछताछ की तो इन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बदमाश कभी खेत में भागे तो कभी किसी घर में घुस गए। घरों की छतों पर भी चढ़कर पुलिस से बचने का प्रयास किया। एक बदमाश ने देशी कट्टे से हवा में फायर किया लेकिन किसी के चोट नहीं आई। करीब एक घंटे की भागदौड़ के बाद पुलिसकर्मियों ने चारों बदमाशों को धर दबोचा। इस बीच दीवार फांदते समय पुलिस जीप चालक के पैर में फ्रेक्चर हो गया।
घर में देशी कट्टा लेकर घुसा तो घबराई महिलाएं
हाथ में देशी कट्टा लेकर एक बदमाश एक घर में घुसा तो वहां मौजूद महिलाएं घबरा गईं और घर से बाहर निकल आईं। बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर खेतों में भाग निकला। गांव के कुछ युवक भी उसके पीछे दौड़ेे। बाद में कांस्टेबल चरण सिंह ने उसे धरदबोचा। इस पर वह बेहोशी का नाटक करने लगा।
Read More:कोटा में बिखरेगी चीन की होंगुशई नदी सी खूबसूरती, Hanging Bridge के बाद कोटा को मिलेगी Floating Bridge की सौगात
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि मुकेश बैरवा व बबलू बैरवा निवासी खेड़ा रसूलपुर, दीपक बैरवा देवलीमांजी व तुफान बैरवा निवासी झालरापाटन को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। रविवार को इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि ये यहां किस इरादे से आए थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बदमाशों को पकडऩे में थाने के हेडकांस्टेबल असरार, रामकरण, कांस्टेबल चरण सिंह, रामराज, अंकित, आसाराम, आकाश व जीप चालक ब्रह्मानंद की भूमिका महत्वपूर्ण रही। ब्रह्मनंद के पैर में भी फे्रक्चर हुआ।
Published on:
14 Oct 2017 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
