
baba ramdev ranveer
हाल ही ऐसा नजारा देखने को मिला जब योग गुरु बाबा रामदेव और बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंह एक साथ मंच पर आए। दरअसल, एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रणवीर और रामदेव ने अपने-अपने हुनर से लोगों का मनोरंजन किया। जब रणवीर ने बाबा को अपने साथ डांस करने के लिए बुलाया तो रामदेव ने कहा कि उन्हें डांस करना नहीं आता, ठोकना आता है।
इस पर हाजिर जवाब रणवीर बोले, अच्छा होता अगर आप दो-चार डांस स्टेप्स ठोक लेते! तब बाबा ने कहा कि मेरा वाला डांस सूर्य नमस्कार का होता है, और तुम्हें साथ में करना पड़ेगा। इस पर उनका स्वागत करते हुए रणवीर ने खुद भी उनके ताल मिलाने की कोशिश की। लेकिन रणवीर ने रामदेव के हुनर का लोहा मान लिया।
बाबा ने रणवीर को पतंजलि का आटा और दलिया खाने की सलाह दी। रणवीर ने कहा कि उन्हें सिक्स पैक ऐब्स चाहिए तो बाबा ने उन्हें अपने ऐब्स दिखा दिए। साथ ही सलाह दी पतंजलि च्यवनप्राश खाया करो। जब बाबा ने रणवीर से फिर पूछा कि क्या अब कुश्ती करनी है? तो रणवीर मजाकिया लहजे में बोले, ये क्या कर रहे हो बाबाजी।
आपका बच्चा हूं मैं। मेरी पैंट इतनी टाइट है फिर भी मैंने आपके साथ योग किया, ज्यादा करता तो यह फट सकती थी। इस पर बाबा सहित पूरी ऑडियंस ठहाका लगाकर हंस पड़ी। 9 दिसंबर को रणवीर सिंह की फिल्म बेफिक्रे रिलीज हो रही है। जिसमें वहा वाणी कपूर के साथ दिखाई देंगे।
Published on:
07 Dec 2016 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
